LATEST NEWS

बलिया में सगाई के दौरान मारपीट, फायरिंग से मची भगदड़, Video वायरल होने के बाद एक्शन मोड में पुलिस
सहतवार रेवती मार्ग स्थित सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ममता उत्सव वाटिका में सगाई की रस्म चल रहा था. इसी दौरान मारपीट और हवाई फायरिंग से भगदड़ मच गयी. जिसका वीडियो भी किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें कई नकाबपोशों के गालीगलौज और असलहे से हवाई फायर करते देखा जा सकता है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। वहीं, पीड़ित पक्ष ने 6 नामजद व 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।








यूपी के एक थाने में ही चोरों ने गायब कर पत्रकार कि साइकिल
उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया में पुलिसिया खौफ उस समय तार-तार हो गई जब सुखपुरा थाना परिसर से दिन – दहाड़े पत्रकार की साइकिल चोरी हो गई। थाना समाधान दिवस के दिन थाने पर समाचार संकलन करने गए पत्रकार की साइकिल थाना परिसर के अंदर से ही चोरी हो गई।
उक्त मामला थाना सुखपुरा “थाना समाधान दिवस” शनिवार का है। आपको बतादें कि सभी थानों पर प्रत्येक शनिवार को सरकार द्वारा थाना समाधान दिवस आयोजित होता है,जिसके माध्यम से फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित कार्रवाई की जाती है।

बागी बलिया के खिलाड़ियों ने अपने कौशल का मनवाया लोहा
नेपाल सोतोकान कराते फेडरेशन के तत्वावधान में 14 वाँ आमंत्रण सोतोकान इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन नेपाल के राजधानी काठमांडू के दशरथ रंगशाला स्टेडियम में 26 मई से लेकर 29 मई 2023 तक हो रहा है. इस प्रतियोगिता में भारत के प्रतिनिधित्व करते हुए बागी बलिया के खिलाड़ियों ने अपने हुनर और जोश का लोहा मनवाया है और शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड व 2 ब्रांज मेडल जीत कर अपने जिले और भारत का नाम रौशन किया है ये बाते स्पोर्ट्स शोतोकान कराते एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव एल बी रावत ने बताई है.
EVENT MORE NEWS
TRENDING
AAGE PICHE

श्रीराम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस सेंटर का तीन दिनी ध्यान शिविर 10 से –
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से श्रीराम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस सेंटर के तत्वावधान में तीन दिनी विशेष ध्यान शिविर का आयोजन 10 मार्च से किया गया है। आयोजन आमडारी में स्थित श्रीराम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस सेंटर के जिला मुख्यालय पर आयोजित है। विशेष शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार करेंगे।
WORLD

मतदाताओं में उत्साह की कमी, नपं चितबड़ागांव में सबसे अधिक मत प्रतिशत
नगर निकाय चुनाव के लिए जिले के मतदाता उत्साह के साथ मतदान कर रहे है । तीन बजे तक जिले में 45.35 प्रतिशत मतदान हुआ है।एक बजे के बाद पड़े मतदान में चितबड़ागांव के मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया। तीन बजे तक सबसे अधिक मतदान 53.49 प्रतिशत चितबड़ागांव में रहा।बलिया- 38.18रसड़ा- 51.87चितबडागांव- 53.49नगरा- 43.32बेल्थरा- 52.63सिकंदरपुर- 48.81 मनियर- 45.84बांसडीह- 47.18 सहतवार- 49.08रेवती- 50.57बैरिया- 46.56रतसर कलां- 44.44 फीसदी मत पड़े थे.इससे साफ़ दिख रहा की किसको लोग नहीं चाह रहे हैं.