LATEST NEWS

आईएमए व एनएचए ने नगर में निकाला तिरंगा यात्रा
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सिटी ब्रांच बलिया व बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन बलिया के तत्वावधान में सीएमओ आवास से तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा को सीएमओ डॉ. जयंत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर चिकित्सकों ने बाइक जुलूस निकालकर नगर का भ्रमण किया। इस दौरान चिकित्सकों ने हर घर तिरंगा के लिए आमजन को जागरूक किया।

नागाजी के भैया-बहनों ने हाथ में तिरंगा लेकर पूरे जोश व उमंग के साथ भारत माता की
नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीराबस्ती के विशाल प्रांगण से विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अंतर्गत एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।यात्रा में विद्यालय के भैया-बहनों ने हाथ में तिरंगा लेकर पूरे जोश व उमंग के साथ भारत माता की जय व वंदे मातरम् का जयघोष किया। इससे पूरे वातावरण के साथ आसमान भी गुंजायमान हो गया

ब्रेकिंग न्यूज़: प्रेम प्रपंच में गला रेत का युवती की हत्या, प्रेमी के माता-पिता को किया जख्मी
शहर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी गांव में शनिवार की रात्रि करीब 1:30 बजे प्रेम प्रपंच में तलवार से गर्दन काट कर अरमाना 27 की हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सोनू व चचेरे भाई ने कोतवाली में रात में ही आत्मसमर्पण कर दिया। घटना को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।