LATEST NEWS

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो मेला में प्रदेश के उद्यमियों ने किया प्रतिभाग
ग्रेटर नॉएडा में उप्र सरकार की ओर से आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश के अधिकांश जनपदों से आये उद्यमी अपने अपने ट्रेड का स्टॉल लगाए हुए हैं. यह ट्रेड शो 21से 25 सितम्बर तक आयोजित किया गया था. रविवार के दिन दर्शकों और उद्यमियों की भीड़ रही. इस मेले मे देश विदेश के कंपनी बिसनेसमैन भी आये है. जो अपने प्रोडक्ट जैसे.. उनके जिले मे या शहर मे जो फेमस है. इस ट्रेड शो में बलिया की चने की सत्तू की डिमांड अधिक रही. बता दें कि कपडे, कालीन, डेकोरेशन के सामान, प्रिंटिंग मशीने, जूता बनाने की मशीने, कटिंग मशीन, गैल, मोबाइल, वाटर प्योरीफायी करने वाले उपकरण, ड्रोन से सिचाई.., मोबाइल औऱ बड़ी बड़ी गाड़ियों के कंपनियों का शो लगा है. जिसमे खाने पीने का भी स्टाल लगा है जिसमे बलिया का बाटी चोखा भी है. इसका मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश मे व्यापार औऱ इन्वेस्टर्स बढ़े. जिससे लोगो को अधिक से अधिक रोजगार मिले.








JNCU : डा. प्रियंका सिंह को चीफ प्राक्टर की मिली कमान
उत्तर प्रदेश-बिहार की सीमा पर स्थित ऐतिहासिक बागी जनपद बलिया में स्थापित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के अनुशासन की बागडोर आधी आबादी की हाथों में सौंप दी गई है। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने समाज शास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर डा. प्रियंका सिंह को विश्वविद्यालय का चीफ प्राक्टर (कुलानुशासक) नियुक्त किया है.






लोकसभा अध्यक्ष विधूड़ी को सदन से बर्खास्त करें – रामगोविंद चौधरी
*समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि सांसद दानिश अली को सदन में धर्म के आधार पर इंगित करके गाली देने का मामला केवल अभद्र भाषा का मामला नहीं है, यह हेट स्पीच का गम्भीर अपराध है। इस मामले में कड़ी करवाई नहीं हुई तो देश विदेश में गलत संदेश जायेगा जिसका असर सदन की मर्यादा पर पड़ेगा
EVENT MORE NEWS
TRENDING
AAGE PICHE

अडानी-अंबानी की सरकार से मुक्ति चाह रही जनता, घोसी से होगी इसकी शुरुआत: रामगोविंद चौधरी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि देश की जनता अडानी और अम्बानी के एजेंट के रूप में काम कर रही डबल इंजन की सरकार से मुक्ति चाह रही है। जनता की इस इच्छा की शुरुआत घोसी के उपचुनाव से होने वाली है। उन्होंने कहा है कि इस बार घोसी में चुनावी मुकाबला दल के उम्मीदवारों के बीच नहीं है। यह मुकाबला सीधे सीधे दिल्ली पर काबिज अडानी अम्बानी के एजेंटो की सरकार और जनता के बीच में है।

श्रीराम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस सेंटर का तीन दिनी ध्यान शिविर 10 से –
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से श्रीराम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस सेंटर के तत्वावधान में तीन दिनी विशेष ध्यान शिविर का आयोजन 10 मार्च से किया गया है। आयोजन आमडारी में स्थित श्रीराम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस सेंटर के जिला मुख्यालय पर आयोजित है। विशेष शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार करेंगे।