डॉ संजीत कुमार होंगे जेएनसीयू नये कुलपति

राष्ट्रीय स्वयं सेवक के गोरक्ष प्रांत के प्रांत कार्यवाह रहे प्रो. डॉ संजीत कुमार गुप्ता को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया का कुलपति बनाया गया है . डॉ संजीत कुमार गुप्ता लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं.
शासन ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के नए कुलपति (Vice Chancellor of jncu Ballia) के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ के समन्वयक व वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर डॉ संजीत कुमार गुप्त (Prof. Dr. Sanjeet Kumar Gupta) को नई जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि निवर्तमान कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय का कार्यकाल 25 मार्च 2023 को ही समाप्त हो गया था, लेकिन नए कुलपति की नियुक्ति न होने से प्रोफेसर पाण्डेय लगातार अपनी सेवाएं दे रही थीं।
इनके कुलपति बनाए जाने को लेकर लोगों में काफी खुशी है. आशा किया जा रहा है विश्वविद्यालय को नई बुलंदी के ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. जिले के सभी महाविद्यालय के शिक्षकों एवं सहायक प्रोफेसरों ने डॉक्टर संजीत कुमार को बधाई देते हुए उनके रूप नेतृत्व में कार्य करने की अभिलाषा जताई है.

साहित्यकार शिव कुमार कौशिकेय ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक के गोरक्ष प्रांत के प्रांत कार्यवाह रहे , शिक्षाविद प्रो. डॉ संजीत कुमारगुप्ता को जननायक चन्द्रशेखर_विश्वविद्यालय बलिया उत्तरप्रदेश के कुलपति बनाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. साथ ही उन्होंने आशा जाहिर करते हुए कहा है कि आध्यात्मिक, पौराणिक,सांस्कृतिक,साहित्यिक ऐतिहासिक धरोहर से समृद्ध धरा के इस विश्वविद्यालय को जीवन्त करने मे आपकी अहम प्रभावी भूमिका बने इसके लिये परमात्मा आपको सामर्थ्य प्रदान करें.
बता दें कि प्रो. कल्पलता पांडेय का कार्यकाल अब आधिकारिक रूप से समाप्त हो चुका है, लेकिन एक उत्तम प्रशासक, मातृत्व स्नेह, सकारात्मकता एवं दूरदर्शिता की प्रतिमूर्ति के रूप में उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। निवर्तमान कुलपति प्रो.प्रोफेसर कल्पलता पांडेय का उत्तम कुशल मार्गदर्शन और सानिध्य में विवि ने जमकर ख्याति बटोरी। उम्मीद है नए कुलपति प्रोफेसर डॉ संजीत कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में भी जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया प्रगति के पथ पर ऐसे ही अग्रसर रहेगा।के कुशल मार्गदर्शन और सानिध्य में विवि ने जमकर ख्याति बटोरी। उम्मीद है नए कुलपति प्रोफेसर डॉ संजीत कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में भी जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया प्रगति के पथ पर ऐसे ही अग्रसर रहेगा।