अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम को ज्ञापन सौंपकर रजिस्ट्री ऑफिस कराया बंद

बलिया : हापुड़ जनपद न्यायालय परिसर में बीते 29 अगस्त को पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ताओं के साथ-साथ अन्य अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया गया था. जिस पर विगत दिवस में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर आकोश प्रकट कर रहे हैं.उप्र बार काउंसिल के निर्देशानुसार
क्रिमिनल व सिविल बार के वकीलों ने बैठक कर सरकार का जोरदार तरीके से विरोध का निर्णय लिया. इस मौके पर वकीलों ने रजिस्ट्री आफिस बंद कराने के साथ ही डीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जोरदार प्रदर्शन किया.

बार काउंसिल के आह्वान पर 13 व 14 सितम्बर 2023 को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया. इस मौके पर वकीलों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा फिर से खोल दिया है. इसके साथ ही रजिस्ट्री का कम बंद कराया. उप्र बार काउंसिल दो दिनों के हड़ताल के आह्वान पर बुधवार को क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार , सिविल बार, कलेक्ट्रेट बार के वकीलों ने प्रदेश सरकार के उदासीन रवैया पर नाराजगी जतायी और कहा कि उप्र बार काउंसिल के आह्वान पर हम अधिवक्ता 13 व 14 सितम्बर को न्यायिक कार्य विरत रहकर योगी सरकार के गलत नीतियों का विरोध करते रहेंगे. इस मौके पर क्रिमिनल बार के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि योगी सरकार के अफसर पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं. उनपर समय रहते नकेल नहीं कसा गया तो सरकार को अधिवक्ता समाज माफ नहीं करेगा. कहा कि दूसरों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं का प्रदेश भर में उत्पीड़न हो रहा है. हापुड़ प्रकरण में योगी सरकार के आला अफसरों के कहने पर पुलिस अफसरों ने गलत मुकदमा लादा है.

वकीलों ने मांग किया कि हापुड़ के अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमें वापस लिए जाय. इस प्रकरण में डीएम व एसपी सहित दोषी पुलिस अफसरों व पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय. कहा कि अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस ने मनगढ़त झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमा दर्ज कराया गया है. उसे खत्म किया जाय. इस मौके पर दी सिविल बार के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार दुबे, क्रिमिनल बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकुमार तिवारी, महासचिव अनिल कुमार मिश्र, कुबेर नाथ पाण्डेय, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, अभिषेक मिश्र, पंकज गुप्ता, विवेकानंद पाण्डेय, अखिलेश सिंह, अनिल सिंह, राजबहादुर सिंह, श्री शंकर राम फौजदार, त्रिदेव तिवारी, वरुण पाण्डेय, ओमप्रकाश दुबे, मदन वर्मा, विजय कुमार चौबे, भुवाल सिंह, संतोष सिंह, अखिलेश सिंह, श्रीराम सिंह, स्कन्द चेतन सिंह आदि मौजूद रहे.
