अंतर महाविद्यालयी कराटे गेम में बलिया के खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा
Job PostingAdvertisementAdvertisementAdvertisement
7007809707 for Ad Booking
बलिया।अयोध्या के मोहन गर्ल्स पी जी कालेज में विगत 24-25 दिसंबर तक आयोजित अंतर महाविद्यालयी कराटे (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बलिया के पांच खिलाड़ियों ने आल इंडिया युनिवर्सिटी कराटे प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया। आप को बताते चलें कि बलिया के पांचों खिलाड़ी राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शिक्षारत है, इन पांचों चयनित खिलाड़ियों में जहां एक तरफ महिला वर्ग के 50 किग्रा. भार वर्ग गरिमा सिंह ने अपना स्थान सुनिश्चित किया एकल कुमिते (फाइट) व काता (निपुणता प्रदर्शन) के साथ टीम इवेंट में टीम काता एवम् टीम फाइट सहित कुल चार प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करेंगी।
वहीं पुरुष वर्ग के-55 किलो भारवर्ग में कमलेश कुमार, -60 किग्रा.भारवर्ग में युवराज सिंह यादव, -75 किग्रा.भार वर्ग में अमित कुमार वर्मा के साथ ही टीम फाइट में धीरज कुमार का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए सुनिश्चित हुआ। कोच के रूप में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के सचिव सुमित झा की उपस्थिति रही। एसोसिएशन के अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति ने बताया कि लंबे समय बाद इस वर्ष बलिया को पहली बार नेशनल में दो गोल्ड मिलने के साथ ही इंडिया नार्थ जोन में तीन कांस्य पदक एवम् स्टेट में पांच गोल्ड मिलना जनपद के खिलाड़ियों को सही दिशा में लगातार मिल रही प्रशिक्षण व मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने बताया की 2023 का लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय पदक है, जिसको साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। इस उपलब्धि पर दिनेश कुमार गुप्ता, एड.राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश सिन्हा, आरिफ हुसैन, सुरेन्द्र गुप्ता, आशीष कुमार, प्रवीण मिश्र, नकुल रावत, राहुल यादव, कृष्ण मोहन मूर्ति, राज शेखर, समित सिन्हा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनायें दी।
AdvertisementAdvertisement
9768 74 1972 for Website Design and Digital Marketing