क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार के
7007809707 for Ad Booking Job Posting tulsi hospitaltulsi hospital Advertisement sunbeam admission 2023sunbeam admission 2023 Advertisement Phynix-SchoolIEL-BalliaDR Service Centeraashirwad hospital
Read more7007809707 for Ad Booking Job Posting tulsi hospitaltulsi hospital Advertisement sunbeam admission 2023sunbeam admission 2023 Advertisement Phynix-SchoolIEL-BalliaDR Service Centeraashirwad hospital
Read moreबलिया। कुशल व्यवहार से कम दिनों में असलहा कारोबार में गन व्यवसायी नन्दलाल ने अपने धंधे में अच्छी पैठ बना ली थी। बाहर से अच्छी क्वालिटी के पिस्टल, रिवाल्वर और राइफल लाकर अच्छे मुनाफा पर बेचता था। लेकिन कोरोना कॉल में इसके व्यवसाय की मंदी में ने कमर तोड़ कर रख दिया. वहीं से डूबना शुरु हुआ तो फिर कर्ज के काली कोठरी में डूबता ही चला गया.
कोरोनाकाल के पूर्व व्यवसाय ठीक चलने से कर्ज लेने के बाद भी सभी का समय से पैसा वापस लौटा दे रहा था. अच्छी आमदनी होने पर नंदलाल ने पत्नी के नाम पर चंद्रशेखर नगर में प्लाट और उसके बगल में खुद के नाम से तीन मंजिला घर को भी खरीदा था। इसे आरोपियों के बैनामा कराने के बाद ही नन्दलाल ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली थी. इसके अलावा, अमृतपाली में एक प्लाट लिया था।
परिजनों के अनुसार, मेरठ और कानपुर के असलहा कारतूस व्यवसायियों से हमेशा हथियार की खरीद-फरोख्त होता रहता था। कोरानाकाल के दौरान इनके यहां करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपया फंस गया। इन लोगों ने असलहा और कारतूस भी देना बंद कर दिया। यहीं से नंदलाल की स्थिति खराब होनी शुरू हो गई। कोरोनाकाल के बाद असलहा कारोबार बंद हो गया।
सूदखोरों का ब्याज राकेट की भांति बढ़कर मूलधन से भी ज्यादा हो गया। एक दूसरे से लेकर नंदलाल ने मुख्य आरोपियों का पैसा वापस लौटा दिया था। यह बातें नंदलाल ने आत्महत्या के पूर्व लाइव वीडियो में कही थी। नंदलाल चंद्रशेखर नगर वाला तीन मंजिला घर को बेचकर सभी का कर्ज लौटाने के चक्कर में था लेकिन उस पर हनुमान व सिंघाल की नजर थी। ब्याज का पैसा लौटाने के बहाने दोनों दबाव बनाने लगे थे. जिससे परेशान नंदलाल ने अपने एक जमीन का मुहायदा करने के बाद फेसबुक पर लाइव आकर अपनी दुकान में कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर गोली मारकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली
बलिया। जनपद के सभी व्यापारी संगठनों का संगठन संयुक्त व्यापार मंडल, बलिया के तत्वावधान में सोमवार को स्वर्गीय नंदलाल गुप्ता आत्महत्या प्रकरण मामले में टाउन हॉल बलिया में जनपद के व्यापारी इकट्ठा होकर कासिम बाजार, चौक, रेलवे स्टेशन, चित्तू पांडे चौराहा, रोडवेज, कचहरी, टीडी कॉलेज चौराहा होते हुए जिलाधिकारी बलिया से मिलकर मांग पत्र सौंपा गया और मामले में प्रगति जाना।
Read more7007809707 for Ad Booking Job Posting tulsi hospitaltulsi hospital Advertisement sunbeam admission 2023sunbeam admission 2023 Advertisement Phynix-SchoolIEL-BalliaDR Service Centeraashirwad hospital
Read moreताजनगरी में आयोजित 87 वे यूपी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अधिवेशन IMA UPCON – 2022 के कार्यक्रम में प्रदेश में सर्वाधिक लेप्रो विधि से महिला नसबंदी करने के उपलक्ष्य में IMA UP स्टेट अवॉर्ड फॉर फैमिली प्लानिंग वर्क से बलिया जिले के मशहूर डॉक्टर एवं आईएमए बलिया के जिला सचिव तथा एस पी सिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ लैप्रो सर्जन डॉ. ए.के. गुप्ता जी को आई एम ए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह जी एवं प्रदेश सचिव डॉ राजीव गोयल जी के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया,
Read moreशहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन मालगोदाम रोड स्थित अपने दुकान में फेसबुक लाइव आकर बीते दिनों गन व्यवसायी ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया था. इस मामले में मृतक व्यापारी की पत्नी के तहरीर पर 13 नामजद सहित 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुकदमे में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिन पर आरोप है कि सूदखोरी के नाम पर जबरिया मानसिक उत्पीड़न करते थे.
Read moreमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने शुक्रवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि प्रयागराज की धरती पर पूरा प्रदेश व पूरा देश मां गंगा, मां यमुना एवं मां सरस्वती के संगम पर पवित्र स्नान करके कुम्भ व माघ मेले के इस आयोजन के साथ अपने आप को सहभागी बना के जीवन में सफलता के मार्ग का अनुश्रवण करने का एक संकल्प लेता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपनी न्याय की अभिलाषा में प्रयागराज की इस धरती पर आता है।
Read moreउत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने आज कहा कि विधायकों का सम्मान उस क्षेत्र की जनता का सम्मान है लेकिन पिछले कुछ दशकों से विधायकों का सम्मान कम करने की कोशिश की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों को सम्मान देना अधिकारियों की जिम्मेदारी है
Read moreपूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की राजनीतिक पार्टी अधिकार सेना में राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे राजेश सिंह कोहली ने पार्टी के पद और सदस्यता से त्यागपत्र देकर दूसरा राजनीतिक दल राष्ट्रीय दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया है.
Read moreशहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन मालगोदाम रोड पर स्थित अपने गन हॉउस नामक असलहो की दुकान में ज़ब दुकान के मालिक नन्दलाल गुप्त ने बुधवार को दोपहर बाद लगभग ढाई बजे कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर लिया था. इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 13 नामजद वह चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ यानी 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.
Read more