एक स्कार्पियो समेत हथियार बरामद, कई चोरी की बात कबूली
बलिया। सुखपुरा थाना पुलिस द्वारा हुए मुठभेड़ में एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं तीन वाहन चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। चोरों के पास से चोरी की एक स्कार्पियो बरामद की गयी हैं। वहीं पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किये गये वाहन चोर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इलाज के लिये उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा पारसनाथ सिंह और उप निरीक्षक बांक बहादुर सिंह मिढ्ढा पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर से खबर मिली कि 31 जनवरी को हनुमानगंज से चोरी हुई स्कार्पियों गाड़ी से कुछ अज्ञात व्यक्ति बसन्तपुर से होते हुए बेरूआरबारी को जाने वाले है। सूचना पर विश्वास करते हुए तत्काल चैकी प्रभारी बेरूआरबारी उप निरीक्षक राम सिंह व चैकी प्रभारी हनुमानगंज उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह दतिबड़ पुलिया के पास सुखपुरा पुलिस टीम द्वारा आने वालें वाहनों का चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान एक चार पहिया संदिग्ध वाहन शिवपुर के रास्ते से आते हुए दिखाई पड़ा। जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुये भागने लगे। पुलिस टीम घेराबन्दी करते हुए पिस्टल से एक फायर किया। जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर तीन वाहन में सवार तीन चोर भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने घायल चोर को जिला अस्पताल में इलाज के लिये पहुंचाया।
इनसेट
कई वाहनों की चोरी में इनका रहा हाथ
पुलिस द्वारा पूछताछ में घायल अभियुक्त ने अपना नाम संतोष कुमार पुत्र सूर्यदेव निवासी दीघा फतेहपुर थाना बलीगांव जिला वैशाली बिहार बताया। घायल अभियुक्त के पास से घटना स्थल पर एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस व एक अदद मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। भागे हुए अपराधियों का नाम पता पूछा गया तो गिरफ्तार अपराधी ने उनका नाम मोनू शाह समस्तीपुर बिहार और सुमन महतो और निजाम बताया। स्कार्पियों के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि 31 जनवरी को हम सभी लोगों ने मिलकर हनुमानगंज के पास से एक स्कार्पियो गाड़ी चोरी किया था। इससे पहले हम लोगों ने सिकन्दरपुर से दो स्कार्पियो तथा सुखपुरा थाना क्षेत्र से दो स्कार्पियो व बैरिया थाना क्षेत्र से एक स्कार्पियो तथा थाना खेजुरी क्षेत्र से एक स्कार्पियो चोरी किया था। हम लोग चोरी किये वाहनों को बेचकर आपस में पैसा बांट लेते थे।
Read more