बागी बलिया के खिलाड़ियों ने अपने कौशल का मनवाया लोहा

बलिया : नेपाल सोतोकान कराते फेडरेशन के तत्वावधान में 14 वाँ आमंत्रण सोतोकान इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन नेपाल के राजधानी काठमांडू के दशरथ रंगशाला स्टेडियम में 26 मई से लेकर 29 मई 2023 तक हो रहा है. इस प्रतियोगिता में भारत के प्रतिनिधित्व करते हुए बागी बलिया के खिलाड़ियों ने अपने हुनर और जोश का लोहा मनवाया है और शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड व 2 ब्रांज मेडल जीत कर अपने जिले और भारत का नाम रौशन किया है ये बाते स्पोर्ट्स शोतोकान कराते एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव एल बी रावत ने बताई है.

मेडल जितने वालों खिलाड़ियों के नाम है हनी सोनी गोल्ड वैभव,गुप्ता गोल्ड,रिशी गुप्ता गोल्ड,जिगासा सिंह गोल्ड,राशी सिं ब्रांच मेडल जीते है।
इन विजेताओं ने दिखा दिये की बागी बलिया के खिलाड़ी देश के किसी कोने में जाकर अपने बागी बलिया जिले का नाम रौशन कर सकते है ऐ बाते कराते एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष एवं सनबीम स्कूल के निदेशक अरुण सिंह गामा जी ने कही है और हमें गर्व महसूस हो रहा है की हमारे बच्चे भारत से बाहर जाकर भी अपनी जीत का डंका बजा सकते है। ये कड़ी परिश्रम का ही देन है। जो एसोसिएशन के तरफ से दिया जाता है इन सभी पदक विजेताओं और कोच मैनेजर का जोरदार माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया इस टीम के कोच सेंसई कमल यादव जी रहें।

इस मौके पर सुमित पाठक, वारिश अली, अर्जुन पांडेय, राजेश यादव, पंकज सिंह, अजित पांडेय, धर्मेन्द्र पटेल, आदि मौजूद