बलिया जजशिप में 14 को अम्बेडकर जयंती का अवकाश घोषित
7007809707 for Ad Booking 7007809707 for Ad Booking
बलिया : जनपद न्यायालय परिसर में चल रहे समस्त न्यायालयों में 14 अप्रैल को सार्वजानिक अवकाश घोषित किया गया है. यह अवकाश अंबेडकर जयंती के लिए किया गया है. उक्त आशय की जानकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल की तरह से जनपद न्यायाधीश को भेजे गये पत्र में दी गई है. जनपद में यह अवकाश एन आई एक्ट के तहत घोषित किया गया है. जिसके तहत समस्त जनपद न्यायाधीश के न्यायालय तथा परिवार न्यायालय में अवकाश घोषित करने को कहा गया है.

7007809707 for Ad Booking 9768 74 1972 for Website Design and Digital Marketing