बलिया के गंगा में चार स्थानों पर बनाई जाएगी जेटी
बलिया। जिले में गंगा किनारे चार स्थानों पर जेटी बनाई जाएगी। गंगा नदी में चार जगह जेटी लगने से लग्जरी क्रूज से आने वाले सैलानी जेटी पर उतरेंगे। जल परिवहन के द्वारा उजियार घाट के सरयां, सरायकोटा, कंसपुर और मझौवां में जेटी बनाई जानी प्रस्तावित है।
सूत्रों की मानें तो बनी बनाई जेटी यहां पहुंच जाएगी और इसे घाट पर लगा दिया जाएगा। 11 नवंबर को उजियार घाट, कोरंटाडीह, कंसपुर में जेटी का उद्घाटन उजियार घाट के सरया घाट पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त करेंगे। बता दें कि कोलकाता से वाराणसी व प्रयागराज तक गंगा में जल परिवहन को बढ़ाने के लिए विभाग के द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। अब चार जगहों पर जेटी लगने से यहां क्रूज से आने वाले सेलानियों को फायदा होगा साथ ही नाविक भी इसका लाभ उठा सकेंगे।
11 नवंबर को इसका उद्घाटन उजियार घाट में करेंगे सांसद मस्त
मंत्रालय की ओर से जलमार्ग विकास परियोजना अंतर्गत बलिया जिले में मालवाहक जहाजों एवं वातानुकूलित कूज को ठहरने के लिए चार जगह जेटी लगाने की प्रक्रिया अंतिम दौर में हैं। गोविंदपुर भरौली में जल परिवहन की निगरानी के लिए आरआईएस स्टेशन तैयार हो चुका है। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का कहना है कि गंगा में जल परिवहन जल्द शुरु होने वाला है। बलिया में चार स्थानों पर जेटी लगाई जानी है। 11 नवंबर को इसका उद्घाटन उजियार घाट में किया जाएगा। इससे अंतरप्रांतीय पर्यटन और व्यापार को बढावा मिलेगा।
गौरतलब है कि पर्यटन विभाग की ओर से 2006 में भी कोलकाता से वाराणसी तक जल परिवहन में पांडव क्रूज चलाया गया था, लेकिन गंगा में गाद एवं कम पानी होने के कारण पांडव क्रूज की यात्रा काफी प्रभावित हुई। गंगा की रेती में क्रूज फंसने के कारण सैलानियों को तीन बार सड़क मार्ग से भेजना पड़ा था। आखिरकार विभाग मे जल परिवहन को बंद कर दिया था। पांडव क्रूज को कोलकाता में खड़ा करा दिया गया था। अब फिर केंद्र सरकार जल परिवहन सेवा शुरू कर रही है। जो बलियावासियों के लिए काफी फायदेमंद होगा।