बलिया में मेडिकल कॉलेज को लेकर कसरतें हुई तेज
Job PostingAdvertisementAdvertisementAdvertisement
7007809707 for Ad Booking

बलिया में मेडिकल कॉलेज सर्वे को लेकर कवायदें हुई तेज, डीएम से मिलकर अफसरों ने बतायी पूरी बात
बलिया। जिले में मेडिकल कालेज के कार्य में तेजी लाने के लिए गठित टीम के सदस्यों ने किया औचक निरीक्षण व सर्वे कार्य भी शुरू कवायदें तेज हो गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब से मेडिकल कॉलेज बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, तबसे ही प्रशासन लगातार सक्रिय हो चुका है। शुक्रवार से अस्पताल के आसपास के जमीनों का निरीक्षण व सर्वे टीम ने गहनता से किया जिसमें जिला सदर अस्पताल जिला महिला अस्पताल नया पुराना भवन सीतापुर अस्पताल राजकीय इंटर कॉलेज की जमीनों को बारीकी से देखा गया।
जनपद में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए शासन से गठित टीम शुक्रवार को जनपद पहुंची। पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन में स्थानीय अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए जिला अस्पताल और उसके आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद टीम ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। टीम के अनुसार निरीक्षण किए गए क्षेत्रों को मिलाकर मेडिकल कालेज की स्थापना की संभावना जताई गई है।
कई वर्षों से जनपद में मेडिकल कालेज की स्थापना की कवायद चल रही है। भूमि न मिलने के कारण यह मामला अभी तक अधर में लटका हुआ है। बलिदान दिवस पर मुख्य सचिव को लेकर जनपद में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द भूमि की तलाश करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से भविष्य में पुरानी जेल की खाली होेने वाली भूमि और जिला अस्पताल को मिलाकर शासन को भेजा गया था। छह नवंबर को भी जनपद में आए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को भूमि के साथ ठोस प्रस्ताव देने के निर्देश दिए थे। इसके बाद, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने जनपद में मेडिकल कालेज के लिए भूमि के सर्वे के लिए एक टीम का गठन किया है। टीम शुक्रवार को जनपद पहुंची। इसमें अध्यक्ष महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. एनसी प्रजापति, गाजीपुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य डॉ. नीरज पांडेय, एसडीएम सदर प्रशांत नायक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिवाकर सिंह भी शामिल थे। टीम ने जिला अस्पताल परिसर, कालरा वार्ड, महिला अस्पताल, सीतापुर नेत्र चिकित्सालय परिसर तथा उसके साथ लगे राजकीय इंटर कालेज परिसर के मैदान का निरीक्षण किया। टीम ने जिला अस्पताल के नवीन भवन, पुराने परिसर का भी जायजा लिया। महानिदेशक डॉ. एनसी प्रजापति ने बताया कि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए कम से कम 20 एकड़ जमीन की जरूरत है। उनके विचार से इन सभी परिसरों को मिलाकर मेडिकल कॉलेज के निर्माण के मानक अनुसार भूमि उपलब्ध हो सकती है। अभी अन्य प्रस्ताव भी इस संदर्भ में विचाराधीन है। इसमें वर्तमान जिला जेल परिसर में भी मेडिकल कॉलेज निर्माण की बात चल रही है। इसके बाद टीम के सदस्यों ने बलिया के जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल से भी मुलाकात की।
बलिया। नगर से सटे निधरिया ग्राम सभा के मत्स्य पालन केंद्र या उसके आसपास शासन प्रशासन के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने खाली पड़े सरकारी जमीनों का सर्वे किया था। इस दौरान शासन से मांगी गई 20 हेक्टेयर के सापेक्ष करीब 35-40 से हेक्टेयर जमीन मिली थी। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। फिर भी शासन के अफसरों ने उस जमीन को दलदली बताया और किन परिस्थितियों में रिजेक्ट कर दिया या पता नहीं चल सका। निधारिया ग्रामसभा की इस जमीन पर गहनता से मंथन किया जाए तो वह जमीन भी मेडिकल कॉलेज के लिए बहुत ही कारगर साबित होग
AdvertisementAdvertisement
9768 74 1972 for Website Design and Digital Marketing