यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो मेला में प्रदेश के उद्यमियों ने किया प्रतिभाग
ग्रेटर नॉएडा में उप्र सरकार की ओर से आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश के अधिकांश जनपदों से आये उद्यमी अपने अपने ट्रेड का स्टॉल लगाए हुए हैं. यह ट्रेड शो 21से 25 सितम्बर तक आयोजित किया गया था. रविवार के दिन दर्शकों और उद्यमियों की भीड़ रही. इस मेले मे देश विदेश के कंपनी बिसनेसमैन भी आये है. जो अपने प्रोडक्ट जैसे.. उनके जिले मे या शहर मे जो फेमस है. इस ट्रेड शो में बलिया की चने की सत्तू की डिमांड अधिक रही. बता दें कि कपडे, कालीन, डेकोरेशन के सामान, प्रिंटिंग मशीने, जूता बनाने की मशीने, कटिंग मशीन, गैल, मोबाइल, वाटर प्योरीफायी करने वाले उपकरण, ड्रोन से सिचाई.., मोबाइल औऱ बड़ी बड़ी गाड़ियों के कंपनियों का शो लगा है. जिसमे खाने पीने का भी स्टाल लगा है जिसमे बलिया का बाटी चोखा भी है. इसका मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश मे व्यापार औऱ इन्वेस्टर्स बढ़े. जिससे लोगो को अधिक से अधिक रोजगार मिले.
Read more