बांसडीह में बीयर की दुकान का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 30 लाख की धोखाधड़ी

बांसडीह में बीयर की दुकान का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 30 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया.
अवधेश ने राजन को फरवरी 2021 में 10 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद अगस्त माह में 11 लाख 30 हजार रुपये दे दिए। इसके एक सप्ताह बाद 7 लाख 2 हजार रुपये दिए। इसके बाद अलग अलग मौकों पर 22 हजार 400 , 77 हजार, 53 हजार 10 हजार व 15 हजार रुपये अलग अलग लोगों के खाते में मोबाइल से ट्रांसफर किया गया।
पैसे लेने के बाद राजन सिंह ने लाइसेंस को लेकर टालमटोली शुरू कर दी। अवधेश ने जब पैसे वापस मांगे तो उसने पैसा देने से इंकार करते कहा कि पैसा नहीं देंगे जो करना है कर लो। पीड़ित की तहरीर पर जांच कर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छलपूर्वक पैसे लेने और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रकरण में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।