Big Breaking: अब उपभोक्ता फोरम में मध्यस्थता कर निपटेंगे मुकदमे

बलिया। अब जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में भी मामलों को प्रथम दृष्टया निपटाने की व्यवस्था की गई है। राज्य आयोग के पत्र के अनुपालन में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बलिया में मध्यस्थता प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिसमे सात सदस्यों को नियुक्त करते हुए परिवाद दाखिला के बाद मध्यस्थता के जरिए मामलों का निपटारा किया जाएगा।

राज्य आयोग के पत्र स0-667/ एससीडीआरसी/ अधि0101 /2016 दिनांक 09.05.2022 के अनुपालन में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बलिया में मध्यस्थता प्रकोष्ठ में परिवादों के निस्तारण के लिए अधिवक्ता ओमप्रकाश श्रीवास्ताव 8960616446, महेश शरण श्रीवास्तव – 8840020380, चन्द्रशेखर श्रीवास्तव 9454273909, उमाशंकर तिवारी, 9838468113, मनोज कुमार राय – 8004507755, श्री उदयनारायण पाण्डेय 7843840983, श्री पार्थ प्रितम 6306872110 वरिष्ठता कम के आधार पर 7 अधिवक्ताओं का चयन किया गया है। आयोग के अध्यक्ष के विश्राम कक्ष में चयनित मिडिएशन के सदस्यों के साथ वार्ता हुई कि प्रत्येक सप्ताह में दिन मंगलवार को नामित मिडिएशन के 4 सदस्य एवं दिन वृहस्पतिवार को नामित मिडिएशन के 3 सदस्य जिला आयोग के न्यायालय कक्ष में समय अपरान्ह 2 बजे से बैठेंगे जिन वादकारियों को अपना मुकदमा मिडिएशन (मध्यस्थता प्रकोष्ठ) के माध्यम से निस्तारित कराना चाहते है वे प्रत्येक सप्ताह में दिन मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को अपरान्ह 2 बजे उपस्थित रहने को कहा गया है।