बलिया को मुंबई का जुहू चौपाटी बनाने का दावा कर रहे दयाशंकर
जिला मुख्यालय टिकट लेकर पहुंचे दयाशंकर का जोरदार स्वागत

नगर सहित कुल 31 जगहों पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
बलिया। बलिया नगर विधानसभा सीट से घोषित भाजपा उम्मीदवार दयाशंकर सिंह का स्वागत में बुधवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। वो लखनऊ, गोरखपुर होते हुए बलिया नगर विधानसभा की सीमा पर पहुंचे। धरहरा में उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद बसंतपुर, हनुमानगंज, जीराबस्ती, बहादुरपुर में भी स्वागत किया गया। वहीं सिविल कोर्ट परिसर के बाहर वकीलों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

सबसे ज्यादा भीड़ कुंवर सिंह और टीडी कालेज व जगदीशपुर और रेलवे स्टेशन पर देखी गयी। वहां से दयाशंकर का रोड शो मालगोदाम. होते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर, बालेश्वर मंदिर, जापलिनगंज, नया चौक, भृगु मंदिर, कदमतर चौराहा पर भी श्री सिंह का स्वागत किया गया। उसके बाद जमुआ, सहरसपाली, उदयपुरा, श्रीरामपुर, अखार, बयासी, घोड़हरा, दुबहड़, बसारिकपुर, नीरूपुर, सीताकुंड, हल्दी, भरसौता में भी भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया गया। गाजे बाजे के साथ कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा गया। उनके स्वागत में नेता, अधिवक्ता, व्यापारी, क्षत्रिय, वैश्य, ब्राह्मण, दलित समेत सभी वर्गों के लोगों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जो जनसैलाब उमड़ा है, यह साबित करता है कि उप्र में पुनः भाजपा सरकार बनने जा रही है। 300 से अधिक सीटें भाजपा जीतेंगी। वहीं बलिया के कुल सातों सीटों पर भी भाजपा का परचम लहराएगा। बलिया वासियों को यह भी संदेश दिया कि अब विकास दिखेगा। उन्होंने कहा लोग मुझे पर्यटक बता रहे है, लेकिनमैं दावा करता हूँ कि बलिया को मुंबई का जुहू चौपाटी की तरह से पर्यटक स्थल बनाकर विकसित करूँगा। जो अब तक विकास से कोसों दूर है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। बलिया में मेडिकल कालेज व इंजीनियरिंग कालेज भी बनेगा।
Kab tak hoga sapna pura?