क्रिमिनल बार: नई कार्यकारिणी की पहली बैठक में कई अहम निर्णय
बार के रिक्त पड़े संयुक्त सचिव के पद पर वरुण पांडेय को दी गई जिम्मेदारी

बलिया. क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन बलिया के कार्यकारिणी की प्रथम बैठक बार के सभागार में की गई. इस दौरान कई बिंदुओं पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें रिक्त पड़े संयुक्त सचिव के पद पर वरुण पांडेय को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया. इसके उपरांत उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ बार के छठवीं बार अध्यक्ष चुने गये देवेंद्र नाथ मिश्रा ने दिलाई.

बैठक में क्रिमिनल बार के कई सुधारों को प्रस्तावित किया गया. इस मौके बार के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि क्रिमिनल बार में कई सुधार किए जाएंगे. इसके लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है. जिसके तहत वकालतनामा की बाहरी बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाया जाएगा. ऐसा करने वालों को पकड़े जाने पर जुर्माना भी देना होगा या उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. इस बार कोष से संबंधित हिसाब किताब में गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी. इस मौके पर महासचिव अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अनिल सिंह, विवेकानंद पांडेय, सदस्य श्रीराम सिंह, आशुतोष सिंह, कन्हैया जी तिवारी, विजय शंकर गुप्ता, उमाशंकर तिवारी, सत्य प्रकाश यादव,धीरज ठाकुर, शिवजी चौबे, अनिलेश कुमार पाठक, मृत्युंजय कुमार सिन्हा संतोष कुमार सिंह, श्री शंकर राम पासवान फौजदार आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता देवेंद्र नाथ मिश्रा तथा संचालन महासचिव अनिल कुमार मिश्रा ने किया.