क्रिमिनल बार : मतगणना के बाद आया परिणाम, जाने किसे मिली सफलता
Job PostingAdvertisementAdvertisementAdvertisement
7007809707 for Ad Booking

बलिया : क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को सिविल कोर्ट परिसर में स्थित क्रिमिनल बार के सभागार में गहमा-गहमी के बीच संपन्न हुआ था . जिसमें अध्यक्ष पद पर छठवीं बार देवेंद्र नाथ मिश्रा ने जीत दर्ज कराकर एक रिकार्ड कायम किया है. वहीं दूसरे दिन सदस्यों के लिए कराये गये मतगणना में धीरज ठाकुर को सर्वाधिक 495 मत मिला है.

क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सदस्य पद पर क्रमशः करुणानिधान को 483, अखिलेश कुमार पाठक को 469, सत्यप्रकाश यादव को 441, शंकर फौदार को 431, शिवजी चौबे को 400 तथा अतहर खां को 347 मत मिले. इस दौरान अध्यक्ष पद पर देवेंद्र मिश्र को 332 मत मिले. उन्होंने छठवीं बार जीत दर्ज कराकर बार के चुनाव के इतिहास में अपना रिकार्ड कायम किया है. वही कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कराने वाले प्रदीप कुमार गुप्ता को 404 रिकार्ड मत प्राप्त हुए हैं. इस बार के चुनाव में अपना बहुमूल्य मत देकर नयी कार्यकारिणी का चुनाव करने वाले अधिवक्ता साथियों के प्रति नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष ने आभार जताया है. उन्होंने बताया की अब कोष पूरी तरह से सुरक्षित करने की जिम्मेदारी हमारी है. बार के कोष को हर हाल में मजबूती प्रदान की जाएगी.

AdvertisementAdvertisement
9768 74 1972 for Website Design and Digital Marketing