क्रिमिनल बार के अध्यक्ष देवेंद्र, महासचिव अनिल, कोषाध्यक्ष बने प्रदीप गुप्ता
क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन का चुनाव गहमा-गहमी के बीच संपन्न
बलिया : क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को सिविल कोर्ट परिसर में स्थित क्रिमिनल बार के सभागार में गहमा-गहमी के बीच संपन्न हुआ।जिसमें अध्यक्ष पद पर देवेंद्र मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रणजीत सिंह को पराजित कर दिया. इसके अलावा महासचिव पद पर अनिल मिश्रा ने मिथिलेश सिंह चमन को पराजित किया है। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंदी अमित चौबे को पराजित किया है.

क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से शुरू हुआ. इस दौरान कोर्ट परिसर में गहमागहमी की स्थिति रही। सुबह से शाम तक अधिवक्ता अपने-अपने समर्थकों के साथ उम्मीदवारों को जिताने में लगे रहे। कई बार एक दूसरे से मत मांगते हुए अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को जिताने की अपील भी की।इस दौरान अध्यक्ष पद पर देवेंद्र मिश्र को 332 मत मिले जबकि रणजीत सिंह को 207 मत मिले।

इसी प्रकार महासचिव पद पर अनिल मिश्रा को 245 तथा मिथिलेश कुमार सिंह चमन को 166 मत मिले. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शिवकुमार तिवारी को 383 व दिनेश सिंह को 371 मत मिले. कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विवेकानंद को 232 राघवेंद्र शर्मा को 136 तथा गोरख वर्मा को 41 वोट मिले, वही कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार गुप्ता को 404 मत पाकर विजयी घोषित किये गए तथा अमित कुमार चौबे को 355 मत मिले। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नालिनेश श्रीवास्तव व एल्डर कमेटी के चेयरमैन अशोक सिंह ने बताया की कार्यकारिणी के सदस्य पद के उम्मीदवार की मतगणना बुधवार को होंगी.
