डीएम ने द्वादस ज्योर्तिलिंगम का किया शुभारंभ, एक ही स्थान पर शिव के 12 स्वरूपों का हो रहा दिव्य दर्शन

अगरसंडा में शिव महापुराण पर तीन दिवसीय चलेगा व्याख्यान
बलिया. शहर के सटे अगरसंडा स्थित वरदानी भवन में श्रावण मास में पहली बार द्वादस ज्योर्तिलिंगम का एक साथ दर्शन का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के कर कमलों द्वारा नारियल फोड़ने के उपरांत फीता काटकर किया गया। इस दौरान डीएम ने द्वादस ज्योर्तिलिंगम का विधिवत दर्शन व पूजन किया। उन्होंने कहा कि एक जगह शिव के द्वादस स्वरूपों का दर्शन बहुत ही सराहनीय है।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि श्रावण मास में द्वादस ज्योर्तिलिंगम का एक साथ दर्शन होना बहुत सौभाग्य कि बात है. कहा कि ब्रह्माकुमारीज यह एक ऐसी संस्था है. जिसकी बहनों द्वारा समय समय पर समाज को जागरूक करने का विशेष कार्यक्रम चलाया जाता है. जिसमें स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति सहित तमाम कार्यक्रम समाज को नई दिशा देने में सहयोग प्रदान करने. काम के तनाव को समाप्त करने के मैडिटेशन बहुत कारगर है.

कहा कि हमें अपने जीवन में इसे अपनाने से लाभ ही मिलेगा.प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम मध्य प्रदेश के इंदौर से आयी बीके उमा दीदी ने परमपिता के बारे में विस्तार से चर्चा किया। बताया कि तीन दिवसीय शिव महापुराण शिविर के लिए इंदौर से पधारे ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा द्वादस ज्योर्तिलिंगम के उपर प्रकाश डाला जाएगा. इस दौरान तीन दिवसीय संगीतमय प्रवचन का आयोजन किया गया है. इस दौरान व्याख्यान में शिव महापुराण में शिव की महिमा और उससे होने वाले विश्व कल्याण के बारे में मूल मन्त्र बताये जायेंगे.

इस तीन दिवसीय व्याख्यान में बीके सुंदरी दीदी, काला पीपल से बीके नीतू दीदी, शिवनी मालवा से सरिता दीदी, सुप्रिया बहन व बीके पवन भाई अपने श्री मुख से शिव की महिमा का व्याख्यान होगा। अंत में संस्था की ओर से बीके सीमा दीदी व बीके कैलाश भाई ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया.
