दो हेरोइन तस्करों के पास से बरामद हुआ 1.30 करोड़ का ड्रग्स
Job PostingAdvertisementAdvertisementAdvertisement
7007809707 for Ad Booking

बाराबंकी. एण्टी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स थाना बाराबंकी द्वारा अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.जिनके कब्जे से 1.280 किलो स्मैक बरामद किया है. जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 1 करोड 30 लाख रुपये बताया जा रहा है.
पुलिस उपमहानिरीक्षक एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन में मादक पदार्थ के अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक अमर बहादुर (ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ) के पर्यवेक्षण में एएनटीएफ थाना बाराबंकी व एनसीबी लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के दो सक्रिय सदस्य 1- मान सिंह वर्मा पुत्र ख्यालीराम वर्मा निवासी परशुरामपुर थाना मीरनपुर कटरा जनपद शाहजहाँपुर 2. अमन सिंह पुत्र सोनपाल सिंह निवासी भदैन कंड़ा थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत को असैनी तिराहा लखनऊ फैजाबाद रोड बाराबंकी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के कब्जे से 1.280 कि0ग्रा0 अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये) बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी। इस सम्बन्ध में एनसीबी लखनऊ द्वारा केस नं0 02/2023 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट, 1985 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ के अनुसार गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है तथा गिरोह बनाकर मादक पदार्थो की तस्करी करते हैं, जिसमें अभियुक्त अमन सिंह माह अक्टूबर वर्ष 2019 में लुधियाना, पंजाब में 25 हजार अल्प्रोजोलेम टैबलेट्स के साथ गिरफ्तार किया गया था. वह जुलाई 2021 तक (लगभग 21 माह) जेल में बन्द रहा जहाँ उसकी मुलाकात अभियुक्त मानसिंह वर्मा से हुई, जो 500 ग्राम अवैध अफीम की तस्करी में गिरफ्तार हुआ था तथा 05 लुधियाना जेल में रहा था। लुधियाना, पंजाब जेल में रहने के दौरान ही प्रथम बार दोनो सम्पर्क में आये थे तथा जेल से बाहर आने के बाद भी इस तरह के अपराध में लिप्त रहे. अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिस पर भविष्य में कार्यवाही की जायेगी। पकड़े गये आरोपियों के पास से दो अदद एन्ड्राइड फोन, नकदी 50 800 रूपये बरामद हुए है. जबकि 280 कि0ग्रा0 अवैध स्मैक (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य कीमत लगभग एक करोड 30 लाख रुपये बताया गया है.
तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बाराबंकी के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सूरज सिंह, सब इंस्पेक्टर करुणेश पाण्डेय, मनीष दुबे सहित टीम के सदस्य शामिल रहे.
AdvertisementAdvertisement
9768 74 1972 for Website Design and Digital Marketing