एक कोशिश मानवता के नाम… शहर में हर तरफ हो रही चर्चा

बलिया: एक कोशिश मानवता के नाम तत्वावधान में अक्टूबर 2020 से गरीबों का पेट भरने का कार्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है. जिससे हर रोज सैकड़ों गरीब असहाय तथा गुरबत में जिंदगी काटने वाले लोग भोजन कर अपनी जिंदगी जी रहे.जिसकी चोर चारों तरफ सराहना की जा रही है जैसे जैसे लोगों को जानकारी हो रही है इस संस्था का हाथ बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं.

संस्था के संचालकों की मानें तो हर रोज कोई न कोई व्यक्ति आगे आकर खाना खिलाने का जिम्मेदारी लेता है. यह एक बहुत बड़ी बात है. बता दें कि एक कोशिश मानवता के नाम की संस्था गरीब व गुरबत में जीवन बसर करने वाले लोगों के लिए हर रोज अपने अपने दुकान तथा संस्थाओं से कुछ हिस्सा निकालते हैं. जो गरीबों के खाना खिलाने के काम आता है. संस्था के संचालक मंडल का मानना है कि इस बैनर के तहत लोग जन्मदिन, पुण्यतिथि, एनिवर्सरी को विशेष बनाने के लिए जुड़े हुए हैं. किसी को अपने जन्मदिन एनिवर्सरी पुण्यतिथि आदि पर संस्था का सहयोग करना है तो वह कम से कम ₹2000 देकर गरीबों के भोजन उपलब्ध कराने के काम आ सकता है. यह संस्था रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, बालेश्वर मंदिर रोड, एल आई सी रोड सहित नगर के तमाम जगहों पर गरीब और असहाय लोगों को भोजन कराती है. इस संस्था की शुरुआत उस समय हुई थी, जब गरीब खाने के लिए इधर-उधर भटकता था. यही नहीं बहुत से गरीब असहाय लोग शाम को अपने पेट भरने के लिए लोगों से भीख भी मांग कर खाते थे.
