हत्या के कारणों को खंगालने में जुटी कोतवाली पुलिस
कहीं लूटपाट की नीयत से तो नहीं की गई वीना की हत्या ?
घटना शहर से सटे परमंदापुर गांव की है
बलिया। शहर से सटे परमंदापुर गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से वृद्धा की हत्या कर दी। वृद्धा घर में अकेली रहती थी। मृतका के सिर पर गंभीर चोट लगने से वह घर में लहूलुहान स्थिति में पड़ी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। वृद्धा के दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र सब- इंस्पेक्टर और छोटा रेलवे में चीफ कंट्रोलर के पद पर कार्यरत है। दोनों सरकारी नौकरी में होने के कारण सभी बाहर रहते हैं और महिला अकेले घर पर रहती थीं।शहर कोतवाली के परमंदापुर निवासी वीना श्रीवास्तव (78) पत्नी स्व. केदारनाथ श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला के कान के सोने की बाली सहित अन्य कीमती सामान भी लेकर चले गए। प्रथम दृष्टया वृद्धा की हत्या लूटपाट की नीयत से होना बताया जा रहा है।
कि घटना की जानकारी आस-पास के लोगों को शनिवार की सुबह हुई, जब कुछ लोग दरवाजे पर पहुंचकर महिला को आवाज देने लगे, लेकिन अंदर से कोई आवाज न आने पर लोगों को शंका हुई। घटना की जानकारी होते ही इलाके के लोगों ने आनन -फानन में हत्या से मुकामी पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई।
लोगों की मानें तो वीना श्रीवास्तव बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा की मूल निवासी थीं। उनके पति स्व. केदार श्रीवास्तव रेलवे में काम करते थे। उनका आठ साल पहले निधन हो चुका है। वह शहर से सटे परमंदापुर में दो दशक से अधिक समय से आवास बनाकर रहती थीं। शुक्रवार की रात भी महिला घर पर अकेली थी।

उनके दो बेटे हैं। एक सब-इंस्पेक्टर और दूसरा रेलवे में नौकरी करता है। महिला की हत्या किन परिस्थितियों में हुई पुलिस छानबीन कर रही है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि वृद्धा की हत्या लूटपाट की नीयत से की गई है। महिला के कान की बाली सहित अन्य आभूषण एवं कीमती सामान भी घर से गायब होने की बात लोगों द्वारा बताई जा रही है।