बागी बलिया के खिलाड़ियों ने अपने कौशल का मनवाया लोहा
नेपाल सोतोकान कराते फेडरेशन के तत्वावधान में 14 वाँ आमंत्रण सोतोकान इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन नेपाल के राजधानी काठमांडू के दशरथ रंगशाला स्टेडियम में 26 मई से लेकर 29 मई 2023 तक हो रहा है. इस प्रतियोगिता में भारत के प्रतिनिधित्व करते हुए बागी बलिया के खिलाड़ियों ने अपने हुनर और जोश का लोहा मनवाया है और शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड व 2 ब्रांज मेडल जीत कर अपने जिले और भारत का नाम रौशन किया है ये बाते स्पोर्ट्स शोतोकान कराते एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव एल बी रावत ने बताई है.
Read more