ग्राम न्यायालय: हाईकोर्ट से लौटे बार के पदाधिकारीयों ने कर दी तीन दिन कार्य बहिष्कार की घोषणा
बलिया. क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार तथा सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे कार्य बहिष्कार व तालाबंदी के क्रम में अधिवक्ताओं ने क्रिमिनल बार एसोसिएशन के सभागार में मंगलवार को प्रशासनिक जज से वार्ता के बाद बैठक की. इस दौरान बार के प्रतिनिधिमंडल ने हाईकोर्ट के प्रशासनिक जज से किए गए वार्ता की पूरी जानकारी दी. इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें जिसके बाद 3 दिन बिना तालाबंदी के कार्य बहिष्कार और न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया.
क्रिमिनल बार के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि बार बेंच के बीच आपसी सामंजस्य न बढ़े इसके लिए केंद्र सरकार हर कोशिश कर रही है. केंद्र व राज्य सरकार जानबूझकर अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों को आपस में लड़ाने के चक्कर में पड़ी हुई हैं. जिससे हम अधिवक्ताओं और बेंच के अधिकारियों का भी नुकसान हो रहा है. यही नहीं वादकारियों की जो नुकसान हो रही है उसकी भरपाई भी नहीं किया जा सकता है.इस दौरान तमाम सुझाव के बाद क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा ने व्यवस्था देते हुए बताया कि 3 दिन तक हमारे अधिवक्ता साथी न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए कार्य बहिष्कार करेंगे. इसके बाद आगे का निर्णय बैठक करने के बाद लिया जाएगा. इस मौके पर सिविल बार के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार दुबे, कुबेर नाथ पांडेय, अनिल कुमार मिश्रा, शिवकुमार तिवारी,अशोक सिंह, हरवंश सिंह, सत्य प्रकाश यादव ,डॉ निर्भय सिंह, अरविंद सिंह, हरदयाल यादव उर्फ कमलेश यादव, सत्य प्रकाश यादव, धीरज ठाकुर, श्री शंकर राम फौजदार, अभिषेक मिश्रा, शैलेश सिंह, सत्येद्र सिंह, उमाशंकर तिवारी, मनोज राय हंस आदि मौजूद रहे.