इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप हरिद्वार के बच्चों ने मनवाया लोहा
बलिया। 37th इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप जो कि 28 अगस्त 2022 को Shakun स्पोर्ट्स एकेडमी देहरादून में संपन्न हुआ जिसमें हरिद्वार के बच्चों का अनूठा प्रदर्शन रहा। श्री जी स्पोर्ट्स अकाडमी,इंटरनेशनल क्लब बीएचईएल के कोच आशुतोष एवं हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के कोच शांतनु मांगलिक के द्वारा हरिद्वार टीम उत्तराखंड की राजधानी देहरादून गई।
हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के
- रौनक अंडर 4 कैटेगरी गोल्ड,
- मनस्वी अंडर 8 सिल्वर,
- युग मांगलिक अंडर 8 गोल्ड,
- दिव्यांशु धीमान अंडर 12 सिल्वर,
- आयुष गुप्ता अंडर फोर्टीन गोल्ड,
- अबोव १६ श्रुस्टि पटेल गोल्ड,
- आकृति त्रिपाठी सिल्वर,
- राशि मेहरोत्रा ब्रॉनज़,
- अबोव १६ inline यशदीप सिल्वर
एवं इंटरनेशनल क्लब बीएचईएल हरिद्वार के बच्चे जिसमें
- अंडर 10 इनलाइन गर्ल्स में पाकी ने स्वर्ण पदक,
- अंडर 4 प्रत्यूषा मीणा में स्वर्ण पदक ,
- अंडर 10 बॉयज में हर्षवर्धन सिंह ने कांस्य पदक एवं
- अंडर 6 बॉयज में सुकृत अग्रवाल स्वर्ण पदक एवं
- वरेण्यम पाल ने कांस्य पदक जीता तथा
- पीयूष प्रजापति, गुरप्रीत, सिद्धार्थ सिंह रावत, गुरदीत व विवान गुप्ता का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा.
बीएचईएल इंटरनेशनल क्लब के सेक्रेटरी श्री अखिलेश पांडे जी ने बच्चों को शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। सीजी स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच एवं सुधा समृद्धि स्वास्थ्य संवर्धन, रोशनाबाद, हरिद्वार उत्तराखंड के कोऑर्डिनेटर एवं संचालक आशुतोष गुप्ता मूल रूप से बलिया, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.