बच्चों के खेलने-कूदने के लिए 10 फरवरी से खुल जाएगा चंद्रशेखर उद्यान पार्क
7007809707 for Ad Booking 7007809707 for Ad Booking

बच्चों के पोस्ट कार्ड पर जिलाधिकारी ने लिया निर्णय
बलिया: चंद्रशेखर पार्क 10 फरवरी से बच्चों के खेलने-कूदने के लिए खुल जाएगा। मुख्य राजस्व अधिकारी व प्रभारी अधिकारी (नगर निकाय) अनिल अग्निहोत्री ने बताया कि नगर क्षेत्र व इसके आसपास के करीब एक दर्जन बच्चों ने बीते 30 दिसम्बर को जिलाधिकारी को सम्बोधित पोस्टकार्ड भेजकर अनुरोध किया था। बच्चों के अनुरोध पर गंभीरतापूर्वक विचार करने के बाद जिलाधिकारी ने पार्क में झूला, वाटर कूलर लगवाने व ओपेन जिम की व्यवस्था कराने का आदेश दिया। पार्क में यह सब व्यवस्था सुदृढ कराने के बाद 10 फरवरी को पार्क का लोकार्पण होगा। उसके बाद यह बच्चों के खेलने-कूदने के लिए खुल जाएगा।

7007809707 for Ad Booking 9768 74 1972 for Website Design and Digital Marketing