जिले के मशहूर चिकित्सक एवं आईएमए सचिव आगरा में हुए सम्मानित

आगरा: ताजनगरी में आयोजित 87 वे यूपी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अधिवेशन IMA UPCON – 2022 के कार्यक्रम में प्रदेश में सर्वाधिक लेप्रो विधि से महिला नसबंदी करने के उपलक्ष्य में IMA UP स्टेट अवॉर्ड फॉर फैमिली प्लानिंग वर्क से बलिया जिले के मशहूर डॉक्टर एवं आईएमए बलिया के जिला सचिव तथा एस पी सिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ लैप्रो सर्जन डॉ. ए.के. गुप्ता जी को आई एम ए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह जी एवं प्रदेश सचिव डॉ राजीव गोयल जी के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में बलिया आई एम ए ब्रांच के अध्यक्ष डॉक्टर डी.राय व बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन बलिया के सचिव डॉक्टर बी.के गुप्ता उपस्थित रहे. सरकार की मंशा के अनुरूप जनसंख्या नियंत्रण के क्षेत्र में समाज के हित एवं जन कल्याण के लिए सदैव तत्पर एवं अग्रसित एस पी सिटी हॉस्पिटल बलिया ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, उसका परिणाम है की सत्र 22-23 मे लेप्रो विधि द्वारा सर्वाधिक महिला नसबंदी ऑपरेशन करने के क्षेत्र में प्रदेश में प्रथम स्थान के लिए स्टेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया साथ ही में डॉ ए. के. गुप्ता एनएबीएच द्वारा प्रमाणित एस पी सिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन एवं डायरेक्टर भी है तथा विगत कई वर्षों से लगातार सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे नसबंदी, आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज एवं ऑपरेशन निः शुल्क किया जाता है तथा लगातार 30 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.