JNCU: दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारी पूरी
Job PostingAdvertisementAdvertisementAdvertisement
7007809707 for Ad Booking

–
-कार्यक्रम से पहले वीसी ने आयोजन स्थल पर विधि-विधान से किया पूजन
बलिया । जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में 9 जनवरी को आयोजित होने वाले चतुर्थ दीक्षांत समारोह का रविवार को रिहर्सल किया गया। इस दौरान कुलपति ने विभिन्न कोर्सेज के स्टूडेंट्स को प्रतीकात्मक डिग्री वितरित की। वहीं कई अन्य कोर्सेज के टॉप-टेन को पूर्वाभ्यास में ही उपाधि वितरित की गई। इसके पहले समारोह स्थल का भूमि पूजन हुआ। कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय ने दीक्षांत मंडप में विधि-विधान से पूजन-हवन किया। पंडित अरुणेंद्र कुमार मिश्रा ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा सम्पन्न कराया। किसी भी शुभ कार्य के लिए भारतीय परंपरा एवं संस्तुति में भूमि पूजन का महत्त्व निर्विवाद है.
आज इसी का ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय की कुलपति ने दीक्षांत समारोह के पूर्व भूमि पूजन का संपन्न किया ताकि दीक्षांत की पूरी प्रक्रिया निर्विघ्न संपन्न हो सके। इस अवसर पर कुलसचिव एस एल पाल, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पुष्पा मिश्रा, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अजय चौबे ,डॉ विनीत सिंह प्रोफेसर रविंद्र नाथ मिश्र ,प्रोफेसर बैकुंठ नाथ पांडेय, प्रोफ़ेसर अंजनी कुमार सिंह, प्रोफेसर नीरजा सिंह, प्रोफ़ेसर अरविंद नेत्र पांडेय, प्रोफेसर अखिलेश राय, प्रोफेसर जैनेन्द्र पांडेय, प्रोफेसर फूल बदन सिंह , प्रोफेसर निशा राघव, प्रोफेसर ममता वर्मा, प्रोफेसर दयालनंद राय , प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, प्रोफेसर अवनीश चंद्र पांडेय, डॉ धर्मात्मानंद, प्रोफेसर साहेब दूबे ,प्रोफेसर अशोक सिंह, डॉक्टर सीमा वर्मा, डॉ निवेदिता श्रीवास्तव सहित शिक्षक एव कर्मचारी उपस्थित रहे।
बंटी प्रतीकात्मक डिग्री
दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास दोपहर में शिष्ट यात्रा से हुआ। रजिस्ट्रार एस एल पाल के नेतृत्व में शिष्ट यात्रा दीक्षांत प्रागंण में प्रवेश की । इसमें विश्वविद्यालय सभा, विद्यापरिषद कार्यपरिषद के सदस्य के अलावा विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष व सबसे आगे वीसी चल रही थीं। । कुलपति व कुलसचिव मंचासीन हुए और पीछे कुर्सी पर डीन भी बैठे। इस दौरान स्नातक, एवं स्नातकोत्तर के स्टूडेंट्स को प्रतीकात्मक डिग्री देने की घोषणा की गई। अंत में वापसी में शिष्ट यात्रा का नेतृत्व वीसी ने किया।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह की अध्यक्षता उ प्र की राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। इसरो के मानद वैज्ञानिक प्रो वाई एस राजन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि उ. प्र सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय विशिष्ट अतिथि होंगे।
AdvertisementAdvertisement
9768 74 1972 for Website Design and Digital Marketing