किसानों को मुफ्त बिजली देने के वादाखिलाफ़ी पर बिफरे आप कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी
बलिया: आम आदमी पार्टी बलिया इकाई के द्वारा 2022 चुनाव के समय में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किसानों को मुफ्त बिजली देने के संबंध में जो वादा किया गया था उस वादाखिलाफी के विरुद्ध जिलाधिकारी के माध्यम से विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन राज्यपाल को भेजा। इस मौके पर आप नेताओं ने कहा कि गरीब, किसानों व मध्यमवर्गीय लोगों पर बिजली बिल बढ़ाकर और अधिक अत्याचार न किया जाए. क्योंकि महंगाई के चलते देश प्रदेश में रहने वाले आमजन की कमर पहले ही टूट चुकी है. ऊपर से मुफ्त बिजली देने का वादा करने वाली सरकार बिजली मूल्य लगातार बढ़ाती जा रही है जो किसी भी हाल में ठीक नहीं है.
जिला प्रभारी अंकित कुमार राव ने कहा कि सरकार द्वारा सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध न कराये जाने एवं बिजली दरों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने के सम्बन्ध में आज उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है और भाजपा की सरकार को उनके द्वारा किए गए वादों को याद दिला रही है। प्रदेश निकाय चुनाव समिति के सदस्य अनूप पांडेय ने राज्यपाल महोदय को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों और उत्तर प्रदेश की जनता को महंगाई के दौर में और आर्थिक प्रताड़ना न दिया जाए।

पूर्वांचल प्रांत उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर ये स्पष्ट किया गया था की चुनाव जीतने के बाद सरकार जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी जो की भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल है पर ऐसा नहीं हुआ इधर हाल ही में बिजली के दाम घटना तो दूर की बात बल्कि सरकार ने बिजली की दरों में 23% वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया है जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और ये प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है।

आप के जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत ने कहा कि वास्तव में देश में 30% तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रहीं हैं ? राज्य सरकार ने जनता और विशेषकर किसान भाइयों के साथ वादाखिलाफी की है और अब उन्हें आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है। बिजली समाज के सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश आपसे अपील करती है कि उक्त मामले में हस्तक्षेप कर जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए एवं बिजली के दामों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने की उचित कार्यवाही करें जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े आम आदमी पार्टी जनता के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करती रही है और करती रहेगी l इसी सन्दर्भ में दिनांक 25 -01-2023 को आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह जी के नेतृत्व में चेतावनी धरना प्रदर्शन भी किया गया था अगर सरकार ने जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई तो आम आदमी पार्टी आज के विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद चरणबद्ध आंदोलन भी करेगी l इस दौरान व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सोनी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ अंजनी तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संत प्रकाश सिंह, सुशील कुमार चौधरी, विजय राजभर, संदीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता, अंजनी तिवारी, कमलेश अजय राय मुन्ना, पुष्पा भारती, बिंदु , जवाहर पासवान, अमरनाथ, गुलाम रसूल अंसारी, रजनीश अंचल, जवाहर पासवान, विक्रम आंबेडकर, विजय शंकर राजभर, शशि भूषण, संजय तिवारी पुतुल, रियाज अंसारी, छोटे लाल शर्मा, दीपक राजभर ,उधारी राजभर, राहुल, मुकेश सोनी, कमलेश वर्मा, श्याम जी, वीरेंद्र भारतीय, परमात्मा मित्र ,अभय कुमार वर्मा, मोहन जी वर्मा, कन्हैया पांडे, गिरिजेश पांडे, रवि शंकर यादव, दूधनाथ यादव, अरविंद, संजय कुमार पांडे, बिहारी लाल यादव जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, नवीन कुमार, नवीन कुमार,अजय राय मुन्ना , अखिलेश कुमार यादव, शिवजी यादव,अंजनी कुमार राजभर, संदीप कुमार सिंह, कमलेश सिंह, छोटे लाल चौरसिया, सत्येंद्र नाथ वर्मा आदि मौजूद रहे।