कोरोना की बात कर प्रशासन ने नहीं दी जुलूस अनुमति
आगामी सात दिसंबर को कुछ समर्थकों संग डीएम से मिलेंगे मोनू
बलिया। नगर पालिका क्षेत्र के अधिकांश मोहल्लों में कूड़ा गंदगी फैला हुआ है। नगर के काजीपुरा मोहल्ले में आज भी जलजमाव की स्थिति है। इन्हीं मांगों को लेकर समाजसेवी मोहिनीश गुप्ता ने जिला प्रशासन से छः दिसंबर को जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी। लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की बात कहकर अनुमति नहीं दी गयी। जिसके कारण छह दिसंबर को निकलने वाला जुलूस को स्थगित करने की घोषणा मोहनीश गुप्ता उर्फ मोनू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए की।
उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार नगर में जगह-जगह सप्लाई पाइप फुट गया है। शहर के चारों तरफ कूड़े का अंबार लगा हुआ है। नालियों का पानी रोड पर बह रहा है। मोनू ने कहा कि जगदीशपुर चौराहे के पास हनुमान मंदिर के बगल में सप्लाई पाइप दो वर्षों से टूटा हुआ है। हॉस्पिटल रोड के कालरा वार्ड के सामने पानी का पाइप फुटा हुआ है। नालियों की स्थिति यह है कि पूरी तरह से गंदे पानी से भरी हुई है। बनकटा में सप्लाई का पानी नहीं पहुंच रहा है। नगर के विभिन्न जगहों पर लगाए गए आरोप प्लांट वर्तमान समय में बंद हैं। नगरवासी गंदगी का दंश झेल रहे हैं। काजीपुरा के घरों के गंदे नाली का पानी प्रवेश कर चुका है। नगर के काजीपुरा की सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिससे मोहल्ले वासियों तथा नगर के राहगीरों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा शहर के बीचो-बीच टाउन हॉल के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है। गंदगी के कारण नगर में के अन्य वार्डों में डेंगू टाइफाइड हुआ और जानलेवा बीमारी फैलने की संभावना बढ़ गई है। इन्हीं मुद्दों को लेकर 6 दिसंबर को जिलाधिकारी से मिलकर भ्रष्टाचार से अवगत कराने का निर्णय लिया था। लेकिन सीओ सिटी शहर कोतवाली, ओकडेनगंज चौकी प्रभारी ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की अनुमति के लिए संस्तुति नहीं दी। जिससे नगर मजिस्ट्रेट से अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि आगामी सात दिसंबर को अपने कुछ समर्थकों के साथ जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक देंगे और समस्याओं से अवगत कराएंगे। एक सवाल के जवाब में कहा कि जिले में भ्रष्टाचार की जड़ बने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का गैर जनपद का स्थानांतरण किया जाय। जिससे नगर पालिका में हो रही लूट खसोट से बचाया जा सके।