Lucknow : निष्ठा त्रिपाठी मर्डर केस में बलिया का आदित्य गिरफ्तार

लखनऊ में हुआ निष्ठा त्र‍िपाठी हत्याकांड जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। चिनहट की दयाल रेजीडेंसी कालोनी में गुरुवार तड़के पार्टी के दौरान बीबीडी यूनिवर्सिटी की 23 वर्षीय छात्रा निष्ठा त्रिपाठी को गोली मारने का आरोपी आदित्य पाठक मूल रूप से खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव के विशुनपुरा पुरवे का रहने वाला है। घटना की सूचना पाकर गांव में शुक्रवार को भी लोग दबी जुबान चर्चा करते रहे। वहीं जिले भर में इस हत्याकांड की चर्चा हो रही है।

Read more

बलिया: दलित युवक की हत्या में थानाध्यक्ष निलंबित, संजय शुक्ला नए थाना प्रभारी

युवक की हत्या करने और उसके चचेरे भाई को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में गड़वार के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने शनिवार को बताया कि बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर गांव में 34 वर्षीय एक दलित युवक की हत्या के मामले में थाना प्रभारी राजकुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि घटना के बाद विवाद की जानकारी थाना प्रभारी राज कुमार सिंह को दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा लापरवाही बरती गई थी.

Read more

सगे भाई ने युवती को गोली मारकर किया था हत्या, पुलिस ने खोला राज

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुरचिट गांव में गोली मारकर की गई युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा बलिया पुलिस ने कर दिया है। युवती हत्याकांड में कोई और नहीं, सगा भाई ही हत्यारा निकला है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल तमंचा और खोखा कारतूस भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार भाई ने जुर्म इक़बाल करते हुए बताया कि बहन (युवती) फोन पर बहुत बात करती थी। बार बार मना करने पर भी वह मानने को तैयार नहीं थी, लिहाजा गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी थी

Read more

हापुड़ में अधिवक्ताओं की पिटाई के विरोध सड़क पर उतरे वकील, योगी सरकार को कोसा

हापुड़ में अधिवक्ताओं की पिटाई के विरोध में क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बर एसोसिएशन तथा सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बैठक कर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. इस दौरान पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया. अधिवक्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा.जिसमें मांग की गई है कि हापुड़ की घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही वहां के पुलिस अधीक्षक सीओ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए.

Read more

यूपी क्राइम : बलिया में बेखौफ बदमाशों का आतंक, घर में घुसकर युवती की गोली मारकर हत्या

Muder in Ballia: उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने की बात कहता है. वहीं दूसरी ओर अपराधी बेलगाम और बेखौफ नजर आ रहे हैं. यूपी के बलिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें बेखौफ बदमाशों ने सोमवार सुबह एक लड़की के घर में घुसकर उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए वहीं हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

Read more

भृगुनगरी के माटी के लाल को बार कौंसिल ऑफ यूपी में मिली नयी जिम्मेदारी

भृगुनगरी के माटी के लाल व द्वाबा के सपूत हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के अधिवक्ता जयनारायण पाण्डेय को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में फिर नई जिम्मेदारी मिली है. उन्हें के बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने बार का सचिव पद का दायित्व सौंपा है. श्री पाण्डेय ने ससम्मान अपना पदभार मंगलवार को ग्रहण कर लिया.बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की वर्चुअल बैठक सोमवार को बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की हुई.

Read more

संसाधन विहीन विद्यालयों सीधा प्रसारण बन गया है शासन का फैशन : घनश्याम चौबे

विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद शाखा बलिया के जनपदीय अध्यक्ष डॉ.घनश्याम चौबे ने 23 अगस्त को चंद्रायन-3 की लैंडिंग/प्रधानमंत्री के सम्बोधन का परिषदीय विद्यालयों में शाम 6 बजे के बाद तक सीधा प्रसारण संबंधित शासन के निर्देश को अव्यवहारिक बताते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है। डॉ. चौबे ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में अवकाश के दिनों में विद्यालय खोलने का आदेश एक सामान्य प्रक्रिया होती जा रही है साथ ही सरकारी गतिविधियों का संसाधन विहीन विद्यालयों में सीधे प्रसारण की व्यवस्था करना एक फैशन का रूप लेता जा रहा है। जिम्मेदार यह बताने से गुरेज कर रहे हैं कि विद्यालयों में सीधे प्रसारण कैसे दिखाया जा सकता है जहां न तो टी. वी.है न प्रोजेक्टर है,न इन्वर्टर है और न ही इनको ताकने के लिए कोई चौकीदार है।ऐसी परिस्थिति में हुक्मरानों के फरमानों को कैसे अमलीजामा पहनाया जा सकता है? ऐसे अव्यवहारिक फरमानों को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है और एसोसिएशन को ऐसे अव्यवहारिक आदेशों पर आपत्ति है।

Read more

कोर्ट में अचानक पेड़ का डाल टूटकर गिरा, अधिवक्ता व वादकारी घायल

सिविल कोर्ट परिसर में पश्चिमी कोर्ट के सामने बारिश के चलते एक हरे पेड़ की मोटी डाल अचानक टूट कर गिर पड़ी। जिसमें दबने से एक अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि तीन अन्य लोग भी घायल हो गये। सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजवाया गया। वहीं कई वादकारी मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीजेएम शाम्भवी यादव सहित अन्य न्यायिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Read more

… तो अब बलिया मॉडल स्टेशन की बढ़ेगी सुंदरता, जाने कैसा होगा लुक

अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बलिया स्टेशन पर 41 करोड़ रुपये की लागत से आकर्षक द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण तथा आधुनिक सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जायेगा। इस योजना के तहत स्टेशन आने वाले एप्रोच रोड का विकास किया जायेगा। स्टेशन परिसर में सुधार, प्लेटफॉमों पर यात्री छाजन तथा प्लेटफॉर्म संख्या 2 एवं 3 पर सुधार, प्रसाधनों का निर्माण, बुकिंग एवं पार्सल कार्यालय के कार्य के साथ ही 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ. बी.) का निर्माण किया जायेगा। यात्रियों के लिये 04 लिफ्ट एवं 04 एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इन कार्यों के पूरा होने से ऋषि मुनियों एवं वीर सेनानियों की भूमि पर आने वाले यात्रियों को एक नया एहसास होगा तथा उन्नत यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी ।

Read more

रेडक्रॉस ने किया सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

जिलाधिकारी/अध्यक्ष IRCS एवं मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष IRCS बलिया के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/सचिव डॉ आनंद कुमार के आदेशानुसार इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी बलिया एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बलिया के संयुक्त प्रयास से जन जागरुकता अभियान के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र विकास खण्ड बेलहरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहरी पर जन चौपाल आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्साधिकारी/ सदस्य इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया डॉ पंकज ओझा द्वारा सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह के दौरान सांप द्वारा काटे पर तत्काल क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए के बारे में विस्तार से बताया।

Read more