नाम के अनुरूप हो चन्द्रशेखर हाफ मैराथन सद्भावना दौड़

आगामी 19अप्रैल को आयोजित चन्द्रशेखर हाफ मैराथन सद्भावना दौड़ नाम अनुरुप हो, ऐसी तैयारी होनी चाहिए। श्रद्धेय चन्द्रशेखर जी के पास आने वाले लोगों के खाने पीने और आवासीय व्यवस्था का विरोध ख्याल रखते थे इसलिए उनकी स्मृति में आयोजित सद्भावना दौड़ कार्यक्रम में बलिया में आने वाले सभी प्रतिभागियों के आवास का प्रबंध उत्तम कर लिया जाय। शारदा आटोमोबाइल्स पटपर (पचखोरा) से शुरू होकर वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम तक के मैराथन पथ पर खिलाड़ियों को कोई दिक्कत न हो ।यह बातें समिति के सह संरक्षक एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू भैया ने कासिम बाजार स्थित आवास पर आयोजित राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति की बैठक में कहीं।

Read more

गन व्यवसायी सुसाइड में दो अभियुक्त गिरफ्तार, टीम गठित कर तेज हुई कार्रवाई

शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन मालगोदाम रोड स्थित अपने दुकान में फेसबुक लाइव आकर बीते दिनों गन व्यवसायी ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया था. इस मामले में मृतक व्यापारी की पत्नी के तहरीर पर 13 नामजद सहित 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुकदमे में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिन पर आरोप है कि सूदखोरी के नाम पर जबरिया मानसिक उत्पीड़न करते थे.

Read more

बलिया : पुवाल के ढेर में मिला नर कंकाल

पकड़ी थाना क्षेत्र के उकछी गांव में पुआल के ढेर में एक अज्ञात मानव कंकाल मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नर कंकाल के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया

Read more

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सम्मेलन में संकल्पों की बुलंद हुई आवाज

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ बलिया द्वारा शनिवार को आयोजित जिला सम्मेलन और सम्मान समारोह में करके पत्रकारों को बंधुआ मजदूर समझकर परिवारवाद की विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी चलाने का मंसूबा पालने वालों को अघोषित रूप से चुनौती दे डाली है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की लोकतान्त्रिक व्यवस्था को देखकर दर्जनों पत्रकार साथी जो परिवाद वाद के नाम पर व्यक्ति विशेष की गणेश परिक्रमा से अंदर ही अंदर घुट रहे थे, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की लोकतान्त्रिक गंगा मे डुबकी लगाकर परिवार वादी संगठन को तिलांजली देने का काम किये है।

Read more

किशोरी कांड: सातवें दिन जिंदगी की जंग हार गई पीड़िता

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सिकरहटा में खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली किशोरी आखिर घटना के 7वें दिन जिंदगी की जंग हार गयी और बीएचयू में इलाज के दौरान मौत के आगोश के समा गयी। उसके साथ हुई घटना के सारे राज उसके साथ ही दफन हो गए। ऐसे में गांव के लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है।

Read more

आज दिख रहा हर घर पर तिरंगा का खूबसूरत नजारा

पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने पहले अपने आवास पर, और उसके बाद कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया। इसके बाद उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके आश्रितों को अंगवस्त्र व मिष्ठान देकर सम्मानित किया।

Read more

UP Weather Forecast Today: यूपी में आज जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

Uttar Pradesh Weather Forecast Today: लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे यूपी वालों का आज इंतजार खत्म होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई जिलों में आज झमाझम बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, मथुरा, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और आसपास के इलाकों में आज भारी बारिश के आसार हैं।

Read more

Dolo-650 बनाने वाली कंपनी की खुली पोल! इस खेल को सुनकर आप भी

डोलो-650 (Dolo-650) दवा बनाने वाली कंपनी माइक्रो लैब्स (Micro Lab) को लेकर रोजना कोई न कोई खुलासा हो रहा है. प‍िछले द‍िनों कंपनी पर आयकर व‍िभाग का श‍िकंजा कसने के बाद अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की जांच में बड़ी और अहम जानकारी सामने आई है. सीबीडीटी (CBDT) ने डोलो-650 (Dolo-650) बनाने वाली कंपनी के खिलाफ अपने प्रोडक्‍ट को बढ़ावा देने के बदले डॉक्टरों और चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों को 1,000 करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार देने का आरोप लगाया है.1.20 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी

Read more

सच्चे मन से अगर ईश्वर की प्रार्थना की जाए तो असंभव कार्य भी हो जाय संभव

सच्चे मन से अगर ईश्वर की प्रार्थना की जाए तो असंभव कार्य को भी संभव बनाने में प्रभु को देर नहीं लगती, लेकिन प्रार्थना का लक्ष्य और उद्देश्य सही होना चाहिए। क्योंकि ईश्वर भक्तों का मान रखने के लिए प्रारब्ध और भाग्य में लिखी हुई बातों को भी बदल देते हैं। उक्त बातें जनेश्वर मिश्र सेतु एप्रोच मार्ग के किनारे हो रहे चातुर्मास व्रत में मंगलवार की देर शाम प्रवचन करते हुए महान मनीषी संत त्रिदंडी स्वामी जी के शिष्य लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी ने कही ।
कहा कि मनुष्य को कर्म से पहले फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए ,अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर कर्म करते रहना चाहिए। कहां की गृहस्थ रहते हुए भी पवित्र जीवन जीने वाला तथा सत्कर्म करने वाला व्यक्ति भगवत कृपा का अधिकारी होता है। प्रवचन के दौरान श्रीमद्भागवत कथा पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि भागवत को ही अमर कथा कहा जाता है। जब माता पार्वती ने भगवान् शिव से कथा सुनने की जिद की, तो वे उन्हें अमरनाथ ले गए। जहां कथा के दौरान सुकदेव जी महाराज ने उसका श्रवण किया। फिर उसे कालांतर में लिपिबद्ध किया गया।

Read more