अतीक के बेटे असद और गुर्गे गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया
उमेश पाल हत्याकांड में वांछित चल रहे पांच-पांच लाख के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और गुर्गे गुलाम को यूपी की एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराया है. एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस सभी नामजद आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस बीच इनपुट मिलने पर गुरुवार को झांसी में इनको पकड़ने की कोशिश की गई. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में दोनों मुठभेड़ में मारे गए. एसटीएफ को मौके से विदेश निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं.
Read more