मानवता के लिए योग थीम…
Job PostingAdvertisementAdvertisementAdvertisement
7007809707 for Ad Booking

गुरुजनों ने बताया कि योग से ही रह सकते निरोग
बलिया। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर-बलिया के पं पू. रज्जू भैया सभागार में 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के थीम ” मानवता के लिए योग” का भव्य आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का परिचय कराया गया तथा योग दिवस के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि योग से ही निरोग रहा जा सकता है और 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 पूरी दुनिया में ‘मानवता के लिए योग’ थीम के साथ मनाया जा रहा है। जिसकी घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2022 को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में की थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार ठाकुर जी तथा विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह जी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार कश्यप उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में बलिया विभाग के विभाग प्रचारक तुलसीराम जी उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथि बलिया विभाग के विभाग प्रचारक तुलसीराम जी ने कहा कि योग यानी जोड़ना! चित्तवृत्ति या मन को काम – क्रोध आदि विकारों से बाहर निकाल कर जो चिरंतर सत्य है जिसको ब्रह्मा या परमेश्वर भी कहते हैं उसके साथ जोड़ना । यह योगाभ्यास से साध्य होता है । इसलिए योगाभ्यास का अपने जीवन में बहुत महत्व है। उसमें ओंकार सर्वश्रेष्ठ है ।ओंकार की साधना प्रतिदिन करनी चाहिए। अपने दिन भर के सभी कार्यक्रमों में अपने शरीर के लिए 15 से 20 मिनट तथा संभव हो तो अधिक से अधिक समय देना अत्यावश्यक है। जिसे शरीर से हम दिन भर काम लेते हैं उसकी चिंता नहीं करना यह योग्य नहीं है। इसलिए दिन भर के कार्यक्रम में दृढ़ निश्चय से शरीर के लिए समय देकर साधना करना अपना कर्तव्य है। योग साधना स्वयं कर अन्य लोगों को भी वह प्रयत्न पूर्वक सिखाना अति आवश्यक है। इस ओर हम ध्यान और समय देंगे तो ही योगीजनों द्वारा अपने को दी हुई इस अमूल्य विद्या के ऋण से हम मुक्त होंगे तथा अपनी साधना भी परिपूर्ण होगी।उन्होंने कहा कि
ॐ असतो मा सद्गमय।
तमसो मा ज्योतिर्गमय।
मृत्योर्मामृतं गमय ॥
ॐ शान्ति: शान्ति: शान्तिः ॥

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य बंधुओं और योगाचार्य दिव्यानंद जी के द्वारा पूर्ण योग के प्रोटोकाल को फॉलो करते हुए तथा विद्यालय के समस्त छात्र भैया आनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से संपूर्ण योग का अभ्यास किया।
AdvertisementAdvertisement
9768 74 1972 for Website Design and Digital Marketing