मिशन शक्ति 4.0 के तहत बालिकाओं को दी गयी जानकारी
बलिया। मिशन शक्ति 4.0 के तहत श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र के निर्देशानुसार, डा राजेन्द्र प्रसाद सभागार में महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश के सौजन्य से स्वालंबन कैम्प लगाया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ निशा राघव ने किया।
महिला कल्याण विभाग अधिकारी श्रीमती पूजा सिंह ने इस कैम्प का उद्देश्य बताया तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के विषय में बताया। इस कैम्प के माध्यम से प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की विस्तृत जानकारी स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं को दी गई । लगभग 70 छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया तथा उनमें से पात्र 38 छात्राओं का चयन किया गया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा पांडेय ने इंटरनेट के दु:परिणाम पर विस्तृत चर्चा की तथा इनसे बचने के उपाय भी बताए।साथ ही छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। बाल संरक्षण अधिकारी श्री विनोद सिंह ने कोरोनाकाल में हुए आनलाइन शिक्षण से उत्पन्न परेशानियां व बच्चों पर पड़े इनके गलत प्रभावों पर प्रकाश डाला तथा यह भी कहा कि अनावश्यक रूप से इन्हें उपयोग न किया जाए, क्योंकि इसका स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती निकिता सिंह ने छात्राओं के चयन में सहयोग दिया तथा चयनित छात्राओं की लिस्ट तैयार कराई। कार्यक्रम में डॉ श्वेता श्रीवास्तव तथा वनस्पति विज्ञान विभाग की शोधार्थी विजयलक्ष्मी में पूर्ण सहयोग दिया। महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली स्नातक प्रथम वर्ष की नवीन छात्राएं इतनी सारी जानकारी पाकर बहुत प्रसन्न हुईं। आभार व धन्यवाद डॉ निशा राघव ने किया।