महाशिवरात्रि: शिव विवाह बारात को लेकर भृगु नगरी में गजब का दिखा उत्साह
हर हर महादेव… बोल बम और ओम नमः शिवाय के जयकारे से गुंजायमान हुआ बाली की नगरी

बलिया। हाथ में जल और जुबां पर हर हर महादेव… बोल बम और ऊं नमः शिवाय…। महाशिवरात्रि को लेकर जिले में गजब का उत्साह रहा। देवाधिदेव महादेव के जलाभिषेक के लिए शिवालयों पर शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें देर शाम तक लगी रही। भोले शिव के श्रद्धालु भक्त पूरे दिन लंबी कतारों में लगे ग्रह दर्शन पूजन के उपरांत हर-हर महादेव के जयकारे लगाते रहे मंदिर से निकलने वाले सरकारों के मन में आस्था देखने लायक रही. उनका मानना है कि बाबा बालेश्वर नाथ सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं.

वहीं, बाबा भोलेनाथ की बारात भी भृगुनगरी में अद्भूत निकली। बारात में हाथी-घोड़े और ऊंट तो थे ही, भूत-पिशाच के अलावा तमाम झांकियां सजी थी। हजारों की संख्या संख्या में शामिल बाराती डीजे की धुन पर थिरकते रहे। बारात में शामिल भूत पिशाच का वेश धारण किए हुए लोगों को देखकर बच्चे डर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस बल मुस्तैद रहा। पुलिस की मौजूदगी में शहर के बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर से निकाली गई.

बारात जपलिनगंज नया चौक होते हुए स्टेशन मालगोदाम रोड टाउन हॉल रोड चौक विजय सिनेमा रोड होकर पुनः मंदिर परिसर पहुंची जहां देर शाम भोले का शिव विवाह शुरू कराया गया. इसी क्रम में मीठी स्थित शिव मंदिर से भी शिव बारात निकाली गई.जो नगर भ्रमण करने के उपरांत पुनः मंदिर पहुंची. वही नगर से सटे निधरिया स्थित निधेश्वर नाथ महाराज के शिव पंच मंदिर से भी शिव बारात निकाली गई. आसपास के गांवों में भ्रमण करने के उपरांत मंदिर पर पहुंची. जहां पर रात में मंगल गीतों के साथ शिव का विवाह कराया गया.

युवाओं ने निकाली झांकियां
शिव बारात में एक से एक धार्मिक झाकियां संघ के युवाओं द्वारा निकली गई। सजी झांकियो में बैलगाड़ी पर विराजमान शिव-पार्वती, हनुमानजी, ब्रम्हा, विष्णु, भीम, माता सरस्वती, इंद्र सहित बारात में भूत-प्रेतों की वेषभूषा में सजे युवक आकर्षण का केंद्र बने रहे। बारात में हाथी, घोड़े, ऊंट, पुरुष, महिलाएं, युवक, युवतियां, बच्चे सहित क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति उलेखनीय रही। लोगों ने शिव की गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया तो वहीं सिंगा बजाने वाले भी आकर्षक का केंद्र बने रहे। बारात हल्दी, सुल्तानपुर, नंदपुर आदि क्षेत्रों का चक्रमण करते हुए पुरातन शिव मंदिर पर आकर समाप्त हुई। बारात में इतनी भीड़ थी की बलिया- बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रद्धलुओं की लंबी कतार बनी रही।
