मतदाताओं में उत्साह की कमी, नपं चितबड़ागांव में सबसे अधिक मत प्रतिशत

बलिया। नगर निकाय चुनाव के लिए जिले के मतदाता उत्साह के साथ मतदान कर रहे है । तीन बजे तक जिले में 45.35 प्रतिशत मतदान हुआ है।एक बजे के बाद पड़े मतदान में चितबड़ागांव के मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया। तीन बजे तक सबसे अधिक मतदान 53.49 प्रतिशत चितबड़ागांव में रहा।बलिया- 38.18रसड़ा- 51.87चितबडागांव- 53.49नगरा- 43.32बेल्थरा- 52.63सिकंदरपुर- 48.81 मनियर- 45.84बांसडीह- 47.18 सहतवार- 49.08रेवती- 50.57बैरिया- 46.56रतसर कलां- 44.44 फीसदी मत पड़े थे.इससे साफ़ दिख रहा की किसको लोग नहीं चाह रहे हैं.

नगर निकाय चुनाव मतदान प्रतिशत जनपद-बलिया
03बजे तक- 45.35%
बलिया- 38.18
रसड़ा- 51.87
चितबडागांव- 53.49
नगरा- 43.32
बेल्थरा- 52.63
सिकंदरपुर- 48.81
मनियर- 45.84
बांसडीह- 47.18
सहतवार- 49.08
रेवती- 50.57
बैरिया- 46.56
रतसर कलां- 44.44
