नपा बलिया अध्यक्ष पद के लिये अधिकार सेना ने मनोज हंस को बनाया उम्मीदवार
बलिया। ”अधिकार सेना” के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आरटीआई कार्यकर्ता एवं सिविल कोर्ट बलिया में वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार राय “हंस” को बलिया नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है।उनके साथ शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत कार्य करने वाले लोगों में भी काफी हर्ष है।
अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा मनोज कुमार “हंस” जैसे जुझारू व्यक्ति की ही वर्तमान समय में जरूरत है। समाज में परिवर्तन लाने एवं राजनीतिक भ्रष्टाचार तक को खत्म करने के लिए हमेशा आवाज बुलंद किया है।
इतना ही नहीं आरटीआई कार्यकर्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता ने जनहित के कई मामलों में तीन बार आमरण अनशन और एक बार क्रमिक अनशन तक किया है। साथ ही उन्होंने बलिया के पूर्व जिलाधिकारी भवानी सिंह खगारौत से जनहित के प्रश्न पर लिखित में माफी मंगवाया। “हंस” ने अनेक जनहित के मुद्दों पर सफलतापूर्वक संघर्ष किया। जिनमें ग्राम पंचायत व वार्ड के बाध्यकारी नियम को बदलवाने का काम किया। इसकी बदौलत अभिभावकों को ₹5000 प्रति छात्र, प्रति वर्ष तथा विद्यालयों को प्रति छात्र प्रति वर्ष ₹4500 दिलाना शामिल है। इनके प्रयास से बलिया सिविल कोर्ट स्थित अधिवक्ता भवन के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करवाना, रेलवे स्टेशन के पास से अवैध पुलिस बूथ तोड़वाना आदि शामिल हैं।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अधिकार सेना ऐसे ही योग्य एवं संघर्षशील व्यक्तियों के लिए बनी है और आगे भी ऐसे ही व्यक्तियों को टिकट देगी। उन्होंने बलिया नगर वासियों से सहयोग की अपील की है।