नए साल का आगाज: कड़ाके के ठंड पर नए साल का जश्न पड़ा भारी
Job PostingAdvertisementAdvertisementAdvertisement
7007809707 for Ad Booking

जश्न के जोश में होश खो बैठे थे लोग
कोई लिया सेल्फी तो कोई ग्रुप में खींचवाता रहा फोटो
रात बारह बजे तक डीजे व होम थियेटर पर थिरके लोग, काटा केक
बलिया। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच लोगों ने नए साल का जश्न मनाया गया। इस दौरान पिकनिक स्पॉट लोगों से ठसाठस भरे रहे। खासतौर पर बच्चों व युवाओं में उत्साह रहा और खूब मस्ती की। आलम यह रहा कि इस दौरान पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे। नए साल का स्वागत करने के लिए युवा वर्ग ने व्हाट्सएप व टि्वटर पर रात भर शुभकामनाओं का संदेश भेजने का काम किया। अधिकांश लोगों ने होटल एवं घरों में डीजे एवं होम थिएटर लगाकर केक काटकर नए साल का स्वागत किया।

रविवार की सुबह लोग उठकर स्नान ध्यान किया तथा मंदिरों एवं अपने अपने घरों में देवी देवताओं की पूजा अर्चन कर अपने से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद पिकनिक मनाने के लिए अपने नियत स्थान पर पहुंचना शुरू कर दिया। आलम यह रहा कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क सुबह के 11 बजते-बजते भर गया। इसके अलावा बसंतपुर स्थित शहीद स्मारक पार्क भी लोग पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स दोनों स्थानों पर तैनात रही। जनेश्वर मिश्र पार्क में पहुंचे। युवक-युवतियों के साथ ही बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने अपने-अपने अंदाज में इंज्वाय किया।

इस दौरान कोई सेल्फी लेते नजर आए तो कोई ग्रुप में परिवार व दोस्तों संग नजर फोटों खींचते नजर आए। वहीं छोटे-छोटे बच्चें झूला तथा हाथी के पेट से निकलर फिसलने का काम किया। जबकि अधिकांश लोग घर से व्यंजन बनाकर लाए थे, जबकि कुछ लोग पार्क में ही व्यंजन बनाने का काम किया। वहीं पार्क में अस्थाई फोटो खींचने वाले दुकानदार लोगों की फोटों खींचते नजर आए। कुछ लोग तालाब में बत्तख को दाना खिलाते रहे। जीरा बस्ती के जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर चाट-पकौड़ें, जिलेेबी, दाना, नमकीन, मूंगफली आदि की दुकानें लगी रही। जहां लोगों ने आनंद उठाया। सुरक्षा के मद्देनजर जनेश्वर पार्क के अंदर व बाहर तथा बसंतपुर में बाहर सड़क पर तैनात रही।
इनसेट..
लखनेश्वर नाथ की श्रद्घालुओं ने किया दर्शन
बलिया। नूतन वर्ष पर नगर सहित ग्रामीणांचलों के मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पूजन -अर्चन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान लोगों ने लोकमंगल व सुख-समृद्धि की कामना के लिए शिवभक्तों ने बाबा लखनेश्वरनाथ महादेव का वैदिक मंत्रोच्चार व हर-हर महादेव उद्घोष किया।

इनसेट..
मंगला भवानी का दर्शन कर गंगा के किनारे मनाया जश्न
बलिया। नववर्ष के अवसर पर मां मंगला भवानी मंदिर पर दर्शन पूजन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कोरंटाडीह स्थिति मां मंगला भवानी मंदिर पर नव वर्ष की मंगल कामना के लिए बिहार, गाजीपुर तथा बलिया के लोगों का हुजुम मां मंगला भवानी के दर्शन पूजन करने के लिए उमड़ पड़ा।
जिससे एनएच-31 पर पूरे दिन जाम की स्थिति उत्पन्न रही। इस दौरान लोग बड़े पैमाने पर गंगा की रेती पर पिकनिक मनाने के साथ गंगा नदी के बीच में नाव
पर सवार होकर नए साल का जश्न मनाया। इसके अलावा गंगा की रेती पर डीजे पर डांस भी करते देखे।
AdvertisementAdvertisement
9768 74 1972 for Website Design and Digital Marketing