पिकप-बाइक की टक्कर में जीजा साले की मौत
चिलकहर। पिकप और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। आसपास लोगों ने फोन कर एम्बुलेंस से स्थानीय सीएचसी भेजा। जहां पर चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला हास्पिटल रेफर किया। जहां जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि दोनों मिल तक रिश्ते में जीजा साले थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे मे लिया ।
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर भोज में गड़वार रतसर मार्ग पर मंगलवार की शाम पाच बजे रतसर के तरफ से जा रही पिकप और गड़वार के तरफ से जा रहै बाइक सवार युवकों के आमने- सामने टक्कर में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंचे लोगों ने एम्बुलेंस से हास्पिटल भेजा। घायल युवक 25 वर्षीय प्रकाश यादव पुत्र जगदीश यादव पकडी थानांतर्गत ग्राम पंचायत गौरनिया के रहने वाले थे। और दुसरे इन के बहनोई 26 वर्षीय घनश्याम बताया जा रहा है। जो दोनो लोगो के पास कोई आईडी नही रहा ।सुचना के बाद मौके पर गड़वार प्रभारी निरीक्षक ,स्थानिय चौकीइचार्ज गिरिजेश सिंह दल बल के साथ मौके मौके पर पहुच मौके का जायजा लिये और दो गाडी कब्जे मे लिए वहीं जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है वहीं सूचना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।