नाव हादसे के बाद चेते प्रशासन अफसर , नाव दुर्घटना को रोकने के लिए डीएम ने जारी किए जरूरी दिशा निर्देश

बलिया। नाव हादसे के बाद प्रशासन के अफसरों की कुम्भकरणी तंद्रा टूट गयी हा. अब जगे अफसरों ने नाव दुर्घटना को रोकने के लिए तमाम कायदे क़ानून जारी कर दिये है.जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने उत्तर प्रदेश नाव सुरक्षा एवं नाविक कल्याण नीति-2020 के अंतर्गत जिला स्तर पर नाव दुर्घटना को रोकने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं।उक्त के क्रम में उन्होंने आदेशित किया है कि जनपद में रजिस्टर्ड नावो के अतिरिक्त किसी भी अनरजिस्टर्ड नावो को चलाने हेतु प्रतिबंधित किया जाता है। रजिस्टर्ड नाव की सुरक्षा जांच कराकर प्रत्येक नाव पर अधिकतम भार क्षमता यात्रियों की संख्या नाविक का नाम, नाव मालिक का नाम एवं नाव की अंतिम जांच तिथि का विवरण पीले रंग से साफ-साफ पढ़ने योग्य साइज में लिखा जाएगा।

Read more

मुंडन संस्कार के दौरान नाव पलटने से तीन की मौत, पांच का चल रहा उपचार

यूपी के बलिया में मुंडन संस्कार के दौरान सोमवार की तड़के एक नाव पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है। नाव में 40 से अधिक लोग सवार बताये जा रहे थे.हादसे के बाद गंगा में डूब रहे लोगों को बचाने के लिए अफरा-तफरी मैच गयी. नदी में डूब रहे लोगों के लिए पीपा का पुल सहारा बना जिससे 10 से 12 लोगों को बचाया जा सका. अब भी गंगा में डूबे लोगों की तलाश जारी है.

Read more

नगर को जलजमाव से बचाने को मैराथन प्रयास शुरू

शपथ ग्रह​ण के पूर्व ही नगरपालिका परिषद के नवागत चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने नगर को जलजमाव आदि से बचाने के लिए पूरी तरह से मैराथन प्रयास शुरू कर दिए हैं। शनिवार को चेयरमैन संत कुमार ने नगर के कई स्थानों का निरीक्षण कर इसका जायजा लिया। चेयरमैन ने सुबह सिंचाई विभाग के अधिकारियों व नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के साथ बेदुआं बंधा व महावीर घाट स्थित रेगुलेटर का निरीक्षण कर पूरी स्थिति का जायजा लिया। यहां रेगुलेटर की चाबी व फाटक आदि का जायजा लेकर जलजमाव की स्थिति से पूरी तरह निपटने को लेकर मंथन किया गया। चेयरमैन संत कुमार ने कहा कि बरसात के पूर्व जो भी जरूरी कार्य हैं उसे प्राथमिकता पर पूरा कर लिया जाए। इस बार बरसात में कहीं भी जलजमाव की स्थिति न हो इसके लिए अभी से प्रयास शुरू करना होगा। कहा कि नगर में नाले आदि का कार्य जहां भी अ​धूरा पड़ा है उसे तत्काल पूरा कराया जाए। इसके बाद दोपहर को चेयरमैन ने माल्देपुर से कदम चौराहा तक फोरलेन मार्ग का निर्माण करा रहे कार्यदायी संस्था के लोगों व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग नगर के सतीश चंद कालेज के पास स्थित क्रासडेम नाला का निरीक्षण किया और इस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कहा कि फोरलेन का कार्य करा रही कार्यदायी संस्था पहले नाले आदि का कार्य पूर्ण करा ले ताकि बरसात में लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। कहा बरसात के पूर्व नालों की सफाई व मरम्मत का कार्य हरहाल में कर लिया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही बिल्कुल ही क्षम्य नहीं होगी। लोगों को इस बार जलजामव से पूरी तरह से राहत देना प्राथमिकता में है।

Read more

… और अब 2000 के नोट भी कर दिये गये चलन से बाहर, क्यों पड़ी जरुरत

आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने  बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करना बंद करें। हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे। 

Read more

नगरपालिका क्षेत्र का बहुत जल्द होगा विस्तार : संतलाल

नगर निकाय का चुनाव जीतने के बाद नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल ने विकास की प्राथमिकता को दोहराई है उन्होंने प्रभात न्यूज़ से एक विशेष बातचीत में कहा कि नगर का सर्वांगीण विकास कराया जाएगा. वही नगर पालिका परिषद क्षेत्र का विस्तारीकरण भी उनका प्राथमिकता का प्रमुख लक्ष्य है. जिसे शासन प्रशासन से मिलकर जल्द पुरा कराया जाएगा. शासन की अनुमति के बाद विकास के वे अधिकतम कार्य कराए जाएंगे.

Read more

रेडक्रॉस ने निवर्तमान कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय को दी विदाई

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की निवर्तमान कुलपति एवं संरक्षक सदस्य इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया प्रो. कल्पलता पाण्डेय को विश्व विद्यालय परिसर में रेड क्रॉस टीम बलिया ने दी भावभीनी विदाई तथा वर्तमान कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता का बुकें देकर स्वागत किया।
जे.एन.सी.यू और संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक संगठन (जनकुआक्टा) के द्वारा इस समारोह का आयोजन विश्व विद्यालय परिसर में किया गया।

Read more

डॉ संजीत कुमार होंगे जेएनसीयू नये कुलपति

राष्ट्रीय स्वयं सेवक के गोरक्ष प्रांत के प्रांत कार्यवाह रहे डॉक्टर संजीत कुमार गुप्ता जी को जननायक चन्द्रशेखर विश्व विद्यालय बलिया का कुलपति बनाया गया संजीत कुमार गुप्ता लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं इनके कुलपति बनाए जाने को लेकर लोगों में काफी खुशी है भरोसा किया जा रहा है विश्वविद्यालय को बुलंदी के ऊंचाइयों तक ले जाएंगे जिले के सभी महाविद्यालय के शिक्षकों एवं सहायक प्रोफेसरों ने डॉक्टर संजीत कुमार को बधाई देते हुए उनके रूप नेतृत्व में कार्य करने की अभिलाषा जताई है.

Read more

CBSE Board 2023: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट आने के बाद 10वीं के नतीजे जारी, पास प्रतिशत 93.12 रहा

CBSE 10th result 2023: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म हो चुका है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 12 मई को सीबीएसई 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है, वे बोर्ड रजिल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटcbse.gov.in से चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद सीबीएसई 10वीं नतीजों की घोषणा की. सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. रोल नंबर सीबीएसई द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड में है. इस साल सीबीएसई 10वीं का पास प्रतिशत 93.12 रहा है.

Read more

मतदाताओं में उत्साह की कमी, नपं चितबड़ागांव में सबसे अधिक मत प्रतिशत

नगर निकाय चुनाव के लिए जिले के मतदाता उत्साह के साथ मतदान कर रहे है । तीन बजे तक जिले में 45.35 प्रतिशत मतदान हुआ है।एक बजे के बाद पड़े मतदान में चितबड़ागांव के मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया। तीन बजे तक सबसे अधिक मतदान 53.49 प्रतिशत चितबड़ागांव में रहा।बलिया- 38.18रसड़ा- 51.87चितबडागांव- 53.49नगरा- 43.32बेल्थरा- 52.63सिकंदरपुर- 48.81 मनियर- 45.84बांसडीह- 47.18 सहतवार- 49.08रेवती- 50.57बैरिया- 46.56रतसर कलां- 44.44 फीसदी मत पड़े थे.इससे साफ़ दिख रहा की किसको लोग नहीं चाह रहे हैं.

Read more

जीत के बाद हर वर्ग व समाज का होगा विकास :लक्ष्मण

समाजवादी पार्टी के नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष पद प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता ने शहर वासियों को कई तरह की रियायतों को देने का आश्वासन किया है। श्री गुप्ता ने प्रेस के माध्यम से जारी अपने बयान में कहा है कि मेरे अध्यक्ष बनते ही शहर के सभी निवासियों के वर्तमान गृहकर को हाफ करने का काम किया जायेगा। कहा कि मेरी भाभी के कार्यकाल के बाद शहर की स्थिति का नारकीय हो गयीं है। काजीपुरा, मिड्ढी, हरपुर, श्रीराम विहार कालोनी, टैगोर नगर व आनंद नगर के निवासियों को जल भराव से मुक्ति दिलानी मेरी पहली प्राथमिकता होंगी।

Read more