अग्निपीड़ितों के जख्म पर रेडक्रॉस सोसाइटी ने लगाया मरहम
जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के निर्देशन के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के आदेशानुसार दुबहर विकासखंड के नगवा गांव में 16 मई के 07 अग्निपीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया की टीम जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पीड़ितो के द्वार पहुंची।
आज दिनांक -25/05/23 दिन बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे अग्नि पीड़ितों में किचन सेट,तिरपाल , बाल्टी सेट, हाइजीन किट ,धोती ,साड़ी सेट , टी-शर्ट ,साबुन आदि का वितरण किया गया।