ब्रेकिंग न्यूज़: प्रेम प्रपंच में गला रेत का युवती की हत्या, प्रेमी के माता-पिता को किया जख्मी
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी गांव में शनिवार की रात्रि करीब 1:30 बजे प्रेम प्रपंच में तलवार से गर्दन काट कर अरमाना 27 की हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सोनू व चचेरे भाई ने कोतवाली में रात में ही आत्मसमर्पण कर दिया। घटना को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी गांव में शनिवार की रात्रि करीब 1:30 बजे प्रेम प्रपंच में तलवार से गर्दन काट कर अरमाना 27 की हत्या कर दी गई। जबकि प्रेमी ने नूर आलम के माता बदरू निशा 56 पत्नी कुर्बान शाह का बाया हाथ तलवार से काटा और पिता कुर्बान शाह 60 पुत्र स्वर्गीय सरल शाह को तलवार से वार कर जख्मी किया। आरोपी सोनू व चचेरे भाई ने कोतवाली में रात में सरेंडर कर दिया। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि आरोपी सोनू अपने चचेरे भाई के साथ रात में ही कोतवाली में सरेंडर कर दिया। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। उसने पूछताछ में बताया कि चार-पांच दिन पहले आरोपी को उन्होंने मारपीट दिया था और मुकदमा में फंसाने की धमकी दी थी। इससे नाराज था और कल अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी। जबकि दो को जख्मी कर दिया, पूछताछ जारी है।
