पूर्वमंत्री विक्रमादित्य पांडेय की स्मृति में समाजसेवी ने निराश्रित विधवाओं को ओढ़ाया शाल

बलिया। शिक्षा जगत के पुरोधा एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्व० विक्रमादित्य पांडेय की स्मृति में नगवा निवासी सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने रविवार को अखार-नगवा ढाला स्थित मंगल पांडेय विचार मंच सेवा समिति के कैंप कार्यालय पर कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए दर्जनों निराश्रित विधवाओं को गर्म वुलेन शॉल, फल एवं मास्क का वितरण किया। इस कड़कड़ाती ठंड में गर्म वुलेन शॉल एवं फल पाकर जरूरतमंद विधवाओं ने राहत महसूस किया तथा श्री विद्यार्थी को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

इस मौके पर मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष केके पाठक ने कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड में श्री विद्यार्थी द्वारा निराश्रित विधवाओं को गर्म कपड़े तथा फल प्रदान करना बहुत ही नेक प्रशंसनीय एवं सामाजिक दृष्टिकोण से सराहनीय कार्य है।
इस मौके पर डॉ० सुरेशचंद्र प्रसाद, गोविंद पाठक, पन्नालाल गुप्ता, नागेंद्र तिवारी, रणजीत सिंह,अन्नपूर्णानंद तिवारी, रमेशचंद गुप्ता, संदीप गुप्ता, सोनू पाठक, श्रीभगवान साहनी, धीरज यादव, संजय जायसवाल आदि मौजूद रहे।