राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने व मामलों के निपटारे पर जोर
Job PostingAdvertisementAdvertisementAdvertisement
7007809707 for Ad Booking
बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय, बलिया में समस्त तहसीलदार/सचिव, एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया की एक आवश्यक बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी, जिसका संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के न्यायाधीश /सचिव, सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया।
बैठक में दिनांक 12/11/2022 को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु चर्चा की गयी। श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत, बलिया एवं न्यायाधीश/सचिव, सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु प्रयासरत रहें तथा लम्बित राजस्व सम्बन्धित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण पर बल दिया गया। तथा इसी क्रम में समस्त को यह निर्देशित किया गया कि लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, स्थानीय स्तर पर सहयोग प्राप्त करते हुये करें, तथा आम जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक करें। साथ-ही अपने मामलें को यथासम्भव विधिक प्रावधानों के अधीन रहते हुये सुलह-समझौते एवं लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु जनता को प्रेरित करें।
बैठक में सर्वेश कुमार मिश्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया, तहसीलदार सिकन्दरपुर शैलेन्द्र चौधरी, तहसीलदार बेल्थरारोड ओम प्रकाश पाण्डेय, तहसीलदार बांसडीह प्रवीण सिंह, तहसीलदार श्रवण कुमार राठौर, तहसीलदार निखिल शुक्ल, नायब तहसीलदार अजय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अधिशासी अधिकारी सीमा राय एवं नायब तहसीलदार रसड़ा श्री रजत सिंह उपस्थित रहें।
AdvertisementAdvertisement
9768 74 1972 for Website Design and Digital Marketing