Road accident : सेलटैक्स के बाबू की मौत की खबर से मचा कोहराम
Ballia : गड़वार-बलिया मार्ग पर स्थित सुखपुरा थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव के समीप शनिवार की रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार सेल टैक्स विभाग के लिपिक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-रोते परिजनों का बुरा हाल है। वहीं विभाग के कर्मचारी व अधिकारी इस हादसे की खबर से सदमे में है. जबकि टैक्स बार के वकीलों ने भी सड़क हादसे में लिपिक महेश श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक जताया है.
गड़वार थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी महेश श्रीवास्तव (47) पुत्र वीरेन्द्र श्रीवास्तव बलिया सेल टैक्स विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। प्रतिदिन की भांति वे शनिवार को ड्यूटी कर वापस घर लौट रहे थे. अभी वे अलावलपुर गांव के समीप पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। इससे महेश श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।आनन-फानन में एम्बुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गये। थानाध्यक्ष पारस नाथ सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की खबर से हर कोई स्तब्ध है. विभाग के लोगों की माने तो महेश बाबू काफी मिलनसार वह सौम्य विचार के व्यक्ति थे.