सेक्रेड हार्ट स्कूल का टॉपर रमन महादेवन बनना चाहता है डाटा एनालिस्ट

बलिया. आईसीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं का परीक्षा परिणाम रविवार को दोपहर बाद घोषित कर दिया गया. आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में अव्वल नंबर अर्जित कर विशुनीपुर दवा मंडी निवासी रमन महादेवन केशरी ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है. उसने 12वीं बोर्ड में सेक्रेड हार्ट स्कूल अव्वल अंक अर्जित करते हुए जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वह आगे की पढ़ाई करते हुए डाटा एनालिस्ट बनना चाहता है.

शहर के विशुनीपुर दवा मंडी निवासी प्रदीप केशरी की दवा की दुकान दवा मण्डी में है. उनका बेटा रमन महादेवन केशरी सेक्रेड हर्ट स्कूल में आई सी एस ई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में शामिल हुआ था. 94.5 फीसदी अंक अर्जित कर अपने मेधा का डंका बजाया है. बता देगी रमन महादेवन आईसीएसई बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा में भी 93 पॉइंट 8 फ़ीसदी अंक अर्जित कर अपने मैदा का परचम लहराया था वह शुरू से ही मेधावी रहा है उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है बताया कि वह आगे चलकर डाटा एनालिस्ट बनना चाहता है वह अपने परिवार का नाम रोशन करने के लिए वह मुकाम हासिल करना चाहता है जिससे उसके माता पिता और परिवार वालों का मान सम्मान समाज में बढ़े.