सदस्यता जाने के बाद गुस्से में दिखे राहुल गाँधी, कहा मैं सावरकर नहीं जो माफ़ी मांग लूंगा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान राहुल गांधी गुस्से में नजर आये. उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी से कई सवाल भी पूछे और कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों का एक के बाद एक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे हैं और डरने वाले नहीं हैं. राहुल गांधी ने लंदन में दिये अपने बयान पर कहा, मैं सावरकर नहीं, गांधी हूं और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता.
अदाणी मुद्दे पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अदाणी समूह से जुड़े सवालों से ध्यान भटकाने के लिए उन पर ओबीसी समुदाय के अपमान का आरोप लगा रही है. राहुल गांधी ने कहा, असली सवाल यह है कि अदाणी समूह में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, वो पैसा किसका है?
मोदी डर गये हैं, इसलिए उन्हें अयोग्य करार दिया गया
राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे डरे हुए थे कि वह फिर से सदन में अडाणी मामले पर बोलेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा, अदाणी जी की शेल कंपनी हैं, उनमें 20 हजार करोड़ रुपया किसी ने निवेश किया है, ये पैसे किसके हैं? यह सवाल मैंने पूछा. मोदी जी और अदाणी जी के रिश्ते के बारे में पूछा. मेरी बातों को सदन की कार्यवाही से हटाया गया.