शहर कोतवाल को बर्खास्त करने के लिए उग्र आंदोलन कर छात्र नेताओं ने दी चेतावनी

बलिया। जिले में छात्र नेताओं ने शहर कोतवाल प्रवीण सिंह के बर्खास्तगी की मांग को लेकर छात्र संघ के नेताओं ने शुक्रवार को मोर्चा खोल दिया है। जहां छात्रों ने सदर कोतवाल का पुतला दहन किया। साथ ही जिला प्रशासन और सदर कोतवाल के खिलाफ नारेबाजी भी की। छात्र संघ नेता धनंजय सिंह विशेन के साथ अभद्र व्यवहार के लिए शहर कोतवाल प्रवीण सिंह को बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही मांग पूरी ना होने पर बड़े पैमाने पर आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी।
बता दें सदर कोतवाल प्रवीण सिंह पर कुंवर सिंह पीजी कॉलेज बलिया के छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष धनंजय सिंह बिसेन के साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने का आरोप लगाया गया है। छात्रों का आरोप है कि शहर कोतवाल प्रवीण सिंह पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं उन्हें दूसरों की इज्जत उछालने में मजा आता है जो पुलिस प्रशासन के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने पुलिस अफसरों से इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान छात्र नेताओं ने नगर में जुलूस निकालकर छात्र एकता का संकेत दिया वहीं शहर कोतवाल के खिलाफ भड़की चिंगारी को और उग्र करने का प्रयास किया।

इस मामले में छात्रों ने पुलिस अधीक्षक और उत्तर प्रदेश शासन से शहर कोतवाल प्रवीण सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है। इसको लेकर छात्रनेताओं चेताया की यदि सदर कोतवाल की जिला प्रशासन द्वारा बर्खास्तगी नहीं की जाती है तो आंदोलन और भी भव्य होता जाएगा, पुतला दहन करने वालों में आलोक कुंवर, महामंत्री छात्रसंघ अमित सिंह, मोहित चौधरी ,प्रवीण सिंह, अटल पांडे मनुराज भारत ,सौरव सहयोगी सिंटू यादव रिंकू पांडे विशाल यादव ,राजेंद्र यादव ,गुड्डू यादव, आशीष मिश्रा एवं सैकड़ों छात्र नेता जगह जगह मौजूद रहे।
कोतवाल पर मारपीट का भी आरोप- छात्र नेताओं का कहना है कि 30 अगस्त को शहर कोतवाल ने छात्र नेता और पूर्व उपाध्यक्ष धनंजय सिंह बिसेन के साथ हाथापाई और गाली गलौज की। इसको लेकर जनपद के छात्रों ने सड़क पर उतरने का फैसला लिया है। अगर कोतवाल को तत्काल बर्खास्त नहीं किया गया, तो छात्र जिला प्रशासन के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। ऐसे में उत्पन्न परिस्थितियों के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।