शिक्षक नेता ने लिखा सफलता का एक नया सोपान

बलिया : प्राथमिक विद्यालय बालापुर शिक्षा क्षेत्र बांसडीह जनपद बलिया पर मंगलवार को आयोजित कक्षा 4 एवं 5 के छात्र छात्राओं का गणित विषय पर एक अद्वितीय गणित मौखिक क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि श्री सुनील चौबे खंड शिक्षा अधिकारी विशिष्ट अतिथि श्री जनार्दन दुबे प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सहतवार रहे. प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम बिट्टू कुमार , द्वितीय कुमारी सोनम , तृतीय कुमारी निक्की एवं अविनाश रहे. प्रथम पुरस्कार ₹501 द्वितीय ₹251 तृतीय ₹151 श्री सुनील चौबे जी के द्वारा दिया गया इस कार्यक्रम में शेष चार बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया.
मुख्य अतिथि सुनील चौबे ने आयोजक विद्यालय परिवार की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये अपने उद्बोधन के क्रम में कहा कि एक आदर्श जगत में, सभी छात्र हर वर्ष सीखने के अच्छे लाभ प्राप्त करें जिसके लिए उन्हें शिक्षा के नवीनतम सिद्धांतों के बारे में जानने वाले उन शिक्षकों से मदद मिलेगी जो इन सिद्धांतों को हर छात्र की अलग-अलग जरूरतों पर लागू करने के तरीकों से अवगत होंगे। शिक्षक यह काम विद्यालय द्वारा प्रदान किए गए संसाधनों से संपन्न कर सकेंगे और वह भी तब जबकि उनके जीवन में अन्यत्र चाहे जिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा हो।
ऐसी परिस्थिति में जब हम निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की सम्प्राप्ति कीओर बढ़ रहे हों तो इस तरह का आयोजन और प्रसांगिक हो जाता है।ऐसे आयोजनों का उद्देश्य छात्रों को जीवन के हर क्षेत्र में प्रतियोगिता के लिए तैयार करना और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना है.
इस कार्यक्रम में श्री मोहन गुप्ता ए आर पी ,श्री राम प्रवेश सिंह ,श्री छोटेलाल जी ,श्री अभय शंकर सिंह , श्री संतोष कुमार ,श्री विवेक सिंह ,श्री संदीप चौहान, श्री सूरज ,श्रीमती मंजू देवी ,श्री संदीप तिवारी ,श्री राम जी यादव, श्री नित्यानंद पांडे जी ,श्री संतोष पांडे ,श्री लक्ष्मी यादव, श्री यश राम सिंह ,पूर्व प्रधान श्री संदीप सिंह ,श्री बृजेश आदि रहे निर्णायक मंडल में श्री रविंद्र कुमार तिवारी श्री राजेंद्र तिवारी श्री विनय कुमार सिंह श्री मोहन जी ए आर पी रहे !
श्री अरुण कुमार सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बालापुर व संरक्षक विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलिया ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन श्री शर्मा नाथ यादव जी ने किया कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहा.