शिक्षक समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल संग बीएसए से मिले डॉ घनश्याम चौबे
विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश जनपद शाखा बलिया के जनपदीय पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल शिक्षक समस्याओं से जुड़ी सात सूत्री मांग को लेकर जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह से मिला। सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता के क्रम में प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों से जुड़ी सात सूत्री मांग किया. जिसमें विभिन्न निरिक्षणो के क्रम में एक दिन के वेतन कटौती के साथ सम्बंधित अध्यापको से स्पष्टीकरण मांगा गया था जो खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आप के समक्ष प्रस्तुत करना था के क्रम में जिन अध्यापको का स्पस्टीकरण आप के कार्यालय को प्राप्त हो चुका है उन्हें अधिरोपित आरोप से अवमुक्त करने सम्बंधित आदेश निर्गत किया जाय।
मांग किया कि 68500 व 69000 भर्ती प्रक्रिया से चयनित अध्यापक जिनके समस्त प्रमाण पत्रों का सत्यापन पूर्ण हो चुका है लेकिन अभी तक एरियर भुगतान आदेश नही हो सका है के एरियर भुगतान हेतु आदेश निर्गत किया जाय. समस्त अवकास यथा शिशु देखभाल अवकास,मातृत्व अवकाश,चिकित्सकीय अवकास आदि को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से स्वीकृत किया जाय. तकनीकी समस्या के कारण मानव सम्पदा पोर्टल पर समयबद्ध अवधि में अटेंडेंस लॉक न होने की दशा में प्रत्येक माह जनपद के कई विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन भुगतान लम्बित रह रहा है जिस हेतु निहित प्रविधानानुसार भुगतान हेतु आप के कार्यालय स्तर पर आवेदन लम्बित है। जिस से सम्बंधित आदेश समयबद्ध निर्गत करने का कष्ट करे.विभागीय आदेश के क्रम में मध्यान्ह भोजन योजना के सफलतम संचालन हेतु रिक्त पदों के सापेक्ष नवचयनित रसोइयों का मानदेय भुगतान अभी तक नहीं हो सका है का अविलम्ब भुगतान किया जाय. पदोन्नति हेतु जनपद स्तर पर प्राथमिक व उच्चप्रथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची प्रकाशित किया जाय. महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ के आदेश के क्रम में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों को प्रतिवर्ष की सेवा पर 1(एक) अर्जित अवकाश अनुमन्य करते हुए विकाश खंड स्तर पर मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित किये जाने का आदेश निर्गत किया जाय।इन तमाम शिक्षक समस्याओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखा जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया द्वारा प्रतिनिधि मंडल को यथाशीघ्र समाधान के लिए आस्वस्त किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से संरक्षक अरुण कुमार सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश सिंह, नित्यानन्द पाण्डेय, अनिल सिंह, उपेन्द्र सिंह, शर्मानाथ यादव, सुरेश वर्मा आदि रहे।